रतलाम। शहर के दीनदयाल नगर की मुख्य रोड का पैच वर्क नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है. जहां नगर निगम इंजीनियरों ने आम जनता के साथ भेदभाव किया है. यहां के लोगों का आरोप है कि इंजीनियरों ने निगम अध्यक्ष के घर के बाहर की सड़क बनाई है. बाकी आम लोगों के घरों के आगे धूल भरी और गड्ढों से भरी सड़क को छोड़ दिया है.
दरअसल दीनदयाल नगर की मुख्य सड़क का पैच वर्क कार्य नगर निगम के द्वारा करवाया जा रहा है. दीनदयाल नगर की मुख्य रोड का पैच वर्क कार्य नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है. जिस पर आम लोगों के साथ नगर निगम के अध्यक्ष अशोक पोरवाल का भी घर है. जहां दीनदयाल नगर के रहवासियों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम अध्यक्ष के घर के बाहर पूरी सड़क को नयी बनायी गयी है. वहीं आम लोगों के घर के बाहर छोटे-मोटे गड्ढों में खानापूर्ति की जा रही है.
निगम के जिम्मेदारों द्वारा निर्माण कार्य में किए जा रहे इस भेदभाव पर क्षेत्र के रहवासियों में गुस्सा है. और उन्होंने आरोप लगाया है कि हम से वोट लेने वाले जनप्रतिनिधि केवल अपने घर के आगे की सड़क बनवाने में रुचि रखते हैं. जबकि आम जनता के लिए धूल और गड्ढों से भरी सड़क छोड़ दी गई है.