ETV Bharat / state

रतलामी सेव की तरह सिंधिया की बोली तीखी! कहा- कोरोना काल में सिर्फ ट्विटर पर टिक-टिक कर रही कांग्रेस - रतलामी सेव

रतलाम दौरे पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. सिंधिया को रतलामी सेव की दुकान पर भी देखा गया.

mp scindia attacks congress in ratlam
सिंधिया के कांग्रेस पर आरोप
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 7:20 AM IST

रतलाम। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिन के मालवांचल दौरे पर हैं. इस बीच वह रतलाम पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह कोरोना से दिवंगत लोगों के निवास पर पहुंचे और श्रृद्धासुमन अर्पित की. बाद में सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा, कांग्रेस केवल बेफिजूल का विरोध और कटाक्ष में जुटी है, पूरी पार्टी कोरोना काल से ही क्वारंटाइन है.

'ट्विटर पर कांग्रेस कर रही टिक-टिक'

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधन में आगे कहा कि, कांग्रेस धरातल पर नहीं है, सिर्फ ट्विटर पर टिक-टिक कर रही है. बता दें, ट्विटर के जरिए कांग्रेस लगातार सांसद सिंधिया पर हमलावर है. जिसको लेकर सिंधिया ने कहा कि, मेरी खुश किस्मत है कि मैं कांग्रेस के मस्तिष्क में सपने की तरह मंडरा रहा हूं. कार्यकर्ताओं से बातचीत में सिंधिया ने रतलाम को अपना दूसरा घर भी बताया.

सिंधिया के कांग्रेस पर आरोप

कांग्रेस हुई क्वारंटीन, आने वाले 100 सालों तक नहीं उबर पाएगी -सिंधिया

रतलामी सेव की दुकान पर रुके सिंधिया

रतलाम पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला स्टेशन रोड स्थित एक सेव नमकीन की दुकान पर रुका. रतलामी सेव बनता देख वह खुद को रोक नहीं सके और दुकान पर सेव बनाने का तरीका देखा और कारीगर से सेव बनाने की जानकारी भी सिंधिया ने ली. इस दौरान दुकानदार ने सिंधिया को रतलामी सेव भेंट भी की.

रतलाम। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिन के मालवांचल दौरे पर हैं. इस बीच वह रतलाम पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह कोरोना से दिवंगत लोगों के निवास पर पहुंचे और श्रृद्धासुमन अर्पित की. बाद में सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा, कांग्रेस केवल बेफिजूल का विरोध और कटाक्ष में जुटी है, पूरी पार्टी कोरोना काल से ही क्वारंटाइन है.

'ट्विटर पर कांग्रेस कर रही टिक-टिक'

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधन में आगे कहा कि, कांग्रेस धरातल पर नहीं है, सिर्फ ट्विटर पर टिक-टिक कर रही है. बता दें, ट्विटर के जरिए कांग्रेस लगातार सांसद सिंधिया पर हमलावर है. जिसको लेकर सिंधिया ने कहा कि, मेरी खुश किस्मत है कि मैं कांग्रेस के मस्तिष्क में सपने की तरह मंडरा रहा हूं. कार्यकर्ताओं से बातचीत में सिंधिया ने रतलाम को अपना दूसरा घर भी बताया.

सिंधिया के कांग्रेस पर आरोप

कांग्रेस हुई क्वारंटीन, आने वाले 100 सालों तक नहीं उबर पाएगी -सिंधिया

रतलामी सेव की दुकान पर रुके सिंधिया

रतलाम पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला स्टेशन रोड स्थित एक सेव नमकीन की दुकान पर रुका. रतलामी सेव बनता देख वह खुद को रोक नहीं सके और दुकान पर सेव बनाने का तरीका देखा और कारीगर से सेव बनाने की जानकारी भी सिंधिया ने ली. इस दौरान दुकानदार ने सिंधिया को रतलामी सेव भेंट भी की.

Last Updated : Jul 6, 2021, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.