रतलाम। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिन के मालवांचल दौरे पर हैं. इस बीच वह रतलाम पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह कोरोना से दिवंगत लोगों के निवास पर पहुंचे और श्रृद्धासुमन अर्पित की. बाद में सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा, कांग्रेस केवल बेफिजूल का विरोध और कटाक्ष में जुटी है, पूरी पार्टी कोरोना काल से ही क्वारंटाइन है.
'ट्विटर पर कांग्रेस कर रही टिक-टिक'
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधन में आगे कहा कि, कांग्रेस धरातल पर नहीं है, सिर्फ ट्विटर पर टिक-टिक कर रही है. बता दें, ट्विटर के जरिए कांग्रेस लगातार सांसद सिंधिया पर हमलावर है. जिसको लेकर सिंधिया ने कहा कि, मेरी खुश किस्मत है कि मैं कांग्रेस के मस्तिष्क में सपने की तरह मंडरा रहा हूं. कार्यकर्ताओं से बातचीत में सिंधिया ने रतलाम को अपना दूसरा घर भी बताया.
कांग्रेस हुई क्वारंटीन, आने वाले 100 सालों तक नहीं उबर पाएगी -सिंधिया
रतलामी सेव की दुकान पर रुके सिंधिया
रतलाम पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला स्टेशन रोड स्थित एक सेव नमकीन की दुकान पर रुका. रतलामी सेव बनता देख वह खुद को रोक नहीं सके और दुकान पर सेव बनाने का तरीका देखा और कारीगर से सेव बनाने की जानकारी भी सिंधिया ने ली. इस दौरान दुकानदार ने सिंधिया को रतलामी सेव भेंट भी की.