ETV Bharat / state

MP News Live: मध्य प्रदेश के दतिया में दो गुटों में भीषण गोलीबारी, 5 लोगों की मौत से दहशत, घटना गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले की - mahakal mandir me yogi adityanath

Jauhar trust income tax raid vidisha
एमपी न्यूज लाइव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 2:34 PM IST

14:29 September 13

दतिया। आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में हुई गोली-बारी, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेड़ा ग्राम की घटना. पाल और दांगी समाज के लोगों के बीच हुई गोलीबारी. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर, पुलिस छावनी बना रेड़ा. अंधाधुंध गोलीबारी की घटना से सहमे ग्रामीण.

दतिया के रेंडा गांव में खेत में मवेशी घुसने को लेकर दो पक्षों में चली थी गोली, एक पक्ष के दो लोगों की एवं एक पक्ष के तीन लोगों की मौत. दांगी समाज के 3 और पाल समाज के 2 लोगों की मौत. शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय ले गए. तकरीबन एक दर्जन के करीब घायल. सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला. 4 लोगों की मौके पर मौत 1 ने इलाज के दौरान तोड़ा दम.

14:29 September 13

भोपाल। टिकट को लेकर कांग्रेस में बना क्राइटेरिया, 5 हजार से हारने वाले नेताओं को मिल सकता है टिकट. 5 हजार से पिछला चुनाव हारने वाले नेताओं के जातिगत और सर्वे को देखा जाएगा. 20 हजार से ज्यादा से चुनाव हारने वाले को टिकट नहीं दिया जाएगा. लगातार तीन चुनाव हारने वाले नेता भी टिकट दौड़ से बाहर. युवा, महिला और नए चेहरों को मिलेगा मौका.

14:29 September 13

जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया में आज दोपहर मल्टीमोड बम में बारूद भरते समय बम से निकली चिंगारी से एक कर्मचारीका हाथ जल गया. घायल कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी बताया जा रहा है. घटना फैक्ट्री के F-9 सेक्शन की है. घटना के बाद घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए OFK फैक्ट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

12:50 September 13

दतिया में दो पक्ष में गोलीबारी से 4 की मौत

  1. दतिया के रेंडा गांव में खेत में मवेशी घुसने को लेकर दो पक्षों में चली गोली।
  2. एक पक्ष के दो लोगों की एवं एक पक्ष के तीन लोगों की मौत।
  3. दांगी और पाल समाज के बीच हुई गोलीबारी।
  4. दांगी समाज के तीन एवं पाल समाज के दो लोगों की मौत।
  5. शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय ले गए।
  6. तकरीबन एक दर्जन के करीब घायल।
  7. सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला।
  8. चार लोगों की मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम।

11:59 September 13

Azam Khan News: मुश्किल में आजम खान, एमपी में आईटी सर्वे

  1. मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित बड़ा बाजार में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता चौधरी मुनव्वर सलीम के निवास पर आईटी का सर्वे शुरु हुआ.
  2. आज सुबह लगभग 5 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सर्वे शुरु किया. उनके घर के बाहर उत्तर प्रदेश और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात हैं. जो किसी को भी घर के भीतर या बाहर नहीं जाने दे रहे.
  3. उत्तर प्रदेश में भी आजम खान और अली जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े अनेक लोगों पर ऐसी ही कार्रवाई चल रही है. कहा जा रहा है कि एमपी में आज का आईटी सर्वे इसी कार्रवाई का हिस्सा है.
  4. पुलिस टीम के साथ ही मौके पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों की फौज पहुंची है और जांच पड़ताल जारी है.

11:47 September 13

MP के उज्जैन और इंदौर में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ का दौरा

रायसेन। (Raisen News) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन के उदयपुरा केवट पिपरिया में निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल. सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के बड़े भाई के गंगा पूजन का कार्यक्रम में होंगे शामिल. 11:00 बजे हेलीपैड से पिपरिया के लिए करेंगे प्रस्थान जिला प्रशासन जुटा तैयारी में.

इंदौर। (Indore News)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे इंदौर. अहिल्या उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल. राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्याबाई प्रतिमा स्थल पहुंचकर करेंगे माल्यार्पण. तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर जाएंगे. सीएम योगी उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे.

14:29 September 13

दतिया। आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में हुई गोली-बारी, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेड़ा ग्राम की घटना. पाल और दांगी समाज के लोगों के बीच हुई गोलीबारी. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर, पुलिस छावनी बना रेड़ा. अंधाधुंध गोलीबारी की घटना से सहमे ग्रामीण.

दतिया के रेंडा गांव में खेत में मवेशी घुसने को लेकर दो पक्षों में चली थी गोली, एक पक्ष के दो लोगों की एवं एक पक्ष के तीन लोगों की मौत. दांगी समाज के 3 और पाल समाज के 2 लोगों की मौत. शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय ले गए. तकरीबन एक दर्जन के करीब घायल. सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला. 4 लोगों की मौके पर मौत 1 ने इलाज के दौरान तोड़ा दम.

14:29 September 13

भोपाल। टिकट को लेकर कांग्रेस में बना क्राइटेरिया, 5 हजार से हारने वाले नेताओं को मिल सकता है टिकट. 5 हजार से पिछला चुनाव हारने वाले नेताओं के जातिगत और सर्वे को देखा जाएगा. 20 हजार से ज्यादा से चुनाव हारने वाले को टिकट नहीं दिया जाएगा. लगातार तीन चुनाव हारने वाले नेता भी टिकट दौड़ से बाहर. युवा, महिला और नए चेहरों को मिलेगा मौका.

14:29 September 13

जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया में आज दोपहर मल्टीमोड बम में बारूद भरते समय बम से निकली चिंगारी से एक कर्मचारीका हाथ जल गया. घायल कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी बताया जा रहा है. घटना फैक्ट्री के F-9 सेक्शन की है. घटना के बाद घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए OFK फैक्ट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

12:50 September 13

दतिया में दो पक्ष में गोलीबारी से 4 की मौत

  1. दतिया के रेंडा गांव में खेत में मवेशी घुसने को लेकर दो पक्षों में चली गोली।
  2. एक पक्ष के दो लोगों की एवं एक पक्ष के तीन लोगों की मौत।
  3. दांगी और पाल समाज के बीच हुई गोलीबारी।
  4. दांगी समाज के तीन एवं पाल समाज के दो लोगों की मौत।
  5. शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय ले गए।
  6. तकरीबन एक दर्जन के करीब घायल।
  7. सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला।
  8. चार लोगों की मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम।

11:59 September 13

Azam Khan News: मुश्किल में आजम खान, एमपी में आईटी सर्वे

  1. मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित बड़ा बाजार में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता चौधरी मुनव्वर सलीम के निवास पर आईटी का सर्वे शुरु हुआ.
  2. आज सुबह लगभग 5 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सर्वे शुरु किया. उनके घर के बाहर उत्तर प्रदेश और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात हैं. जो किसी को भी घर के भीतर या बाहर नहीं जाने दे रहे.
  3. उत्तर प्रदेश में भी आजम खान और अली जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े अनेक लोगों पर ऐसी ही कार्रवाई चल रही है. कहा जा रहा है कि एमपी में आज का आईटी सर्वे इसी कार्रवाई का हिस्सा है.
  4. पुलिस टीम के साथ ही मौके पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों की फौज पहुंची है और जांच पड़ताल जारी है.

11:47 September 13

MP के उज्जैन और इंदौर में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ का दौरा

रायसेन। (Raisen News) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन के उदयपुरा केवट पिपरिया में निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल. सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के बड़े भाई के गंगा पूजन का कार्यक्रम में होंगे शामिल. 11:00 बजे हेलीपैड से पिपरिया के लिए करेंगे प्रस्थान जिला प्रशासन जुटा तैयारी में.

इंदौर। (Indore News)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे इंदौर. अहिल्या उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल. राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्याबाई प्रतिमा स्थल पहुंचकर करेंगे माल्यार्पण. तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर जाएंगे. सीएम योगी उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे.

Last Updated : Sep 13, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.