रतलाम। जिला अस्पताल में इन दिनों अधिकांश डॉक्टर न्यू ईयर की छुट्टियों पर हैं. जिससे जिला अस्पताल की व्यवस्था गड़बड़ा गई है. ओपीडी और आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. वहीं एक या दो डॉक्टर के ही भरोसे सैकड़ों मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं.
यहां अधिकांश डॉक्टर क्रिसमस और नए साल की छुट्टी पर चले गए हैं . जिससे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सिविल सर्जन पर्याप्त डॉक्टर होने का दावा कर रहे हैं लेकिन ओपीडी और आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के बाहर लगी मरीजों की लाइनों से जिला अस्पताल का हाल समझा जा सकता है.