रतलाम। राम मंदिर निर्माण के लिए के लिए सहयोग राशि देने में अब रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप भी आगे आये हैं. बीजेपी विधायक कश्यप ने आज अपने परिवार की ओर से एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि मंदिर निर्माण के लिए दी है.
रतलाम में संत नर्मदा आनंद महाराज के नगर आगमन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक चेतन कश्यप प्रदेश में विधायक संजय पाठक के बाद दूसरे ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने एक करोड़ रुपए की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दी है. शहर के निमंत्रण ग्रुप ने भी 51 लाख रुपए की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दी है. वहीं समाजसेवी ओम अग्रवाल के साथ अन्य व्यापारियों ने भी 11 -11 लाख रुपए के चेक संत नर्मदानंद महाराज के हाथों आरएसएस के प्रांत कार्यवाहक को सौंपे.
दरअसल, रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप इससे पहले भी अपने वेतन,भत्ते और सरकारी सुविधा नहीं लेने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के शहरी हितग्राहियों के लिए लोन की राशि की मार्जिन मनी के लिए भी लाखों रुपए का दान देने का काम विधायक कर चुके हैं.