रतलाम। शहर में आज एक बार फिर होटलों में जारी अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ है. स्टेशन रोड स्थित जायका होटल में पुलिस की दबिश में नाबालिग प्रेमी जोड़े को संदिग्ध हालत में पकड़ा है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान सीएसपी खुद होटल में रेड डालने पहुंचे और नाबालिग युवक-युवतियों को होटल के कमरे से संदिग्ध हालत में पकड़ा है.
पुलिस को शिकायत मिली थी कि स्टेशन रोड स्थित जायका होटल में अवैध गतिविधि संचालित हो रही हैं. जिसके बाद पुलिस आज दोपहर सर्चिंग करने पहुंची और होटल से दो नाबालिग प्रेमी जोड़ों को पकड़ लिया. बाद में नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई.
खास बात यह भी है कि होटल में अवैध तरीके से बिना आईडी के कमरे दिए जा रहे थे. और होटल के रजिस्टर में नियमों के अनुसार एंट्री भी नहीं की गई थी. बहरहाल पुलिस ने नाबालिग युवक-युवतियों के परिजनों को बुलाकर सख्त समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं होटल मैनेजर और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया था सामने
अक्टूबर महीने में इसी तरह से होटल के कमरे का इस्तेमाल करके नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की लगातार सर्चिंग शहर के होटलों एवं लॉजों पर जारी है.