रतलाम। बड़ावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठिकरिया गांव के एक व्यक्ति को कच्ची शराब बेचने के संदेह में पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. थाने ले जाने के एक घंटे बाद उक्त व्यक्ति को बेहोशी के हालत में तीन पुलिसकर्मी वापस घर छोड़ कर चले गए. परिजनों ने बेहोशी की हालत में पहले बड़ावदा फिर जावरा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया हैं. एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया हैं. वहीं डॉक्टरों के पैनल ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया.
परिजनों में आक्रोश छाया
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम सिंह को कल दोपहर बड़ावदा पुलिस के तीन जवान उसके घर से पूछताछ के लिए थाने ले गए थे. करीब एक घंटे बाद तीनों पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रेम सिंह को उसके घर छोड़ आए. घर में उस वक्त उसकी पत्नी और बच्चे ही थे. प्रेम सिंह बेहोशी की हालत में था. इसकी सूचना उसकी पत्नी ने अपने रिश्तेदारों को दी. पत्नी और रिश्तेदार प्रेम सिंह को लेकर बड़ावदा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां से उनको जावरा रेफर किया गया. परिजनों ने बड़ावदा पुलिस को सूचना देकर जावरा हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया. यहां से देर रात प्रेम सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल रतलाम भेजा गया. इलाज के दौरान उसकी देर रात मौत हो गई. परिजनों को इसकी सूचना दोपहर को मिली. प्रेम सिंह की मौत से परिजनों में आक्रोश छा गया.
नाली बनाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत, FIR दर्ज
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी भी बड़ावदा पहुंचे. एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस जवानों को लाइन अटेच कर दिया हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक आदतन शराबी था. कच्ची शराब की शंका में पूछताछ के लिए लाया गया था.