रतलाम। एक तरफ कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों का बुरा हाल हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर किसान टिड्डियों से परेशान हैं. सोमवार को जावरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में टिड्डी दल ने आतंक मचाया. टिड्डी दल को भगाने के लिए कई किसान अपने खेतों में थाली बजाते और शोर मचाते हुए दिखाई दिए.
सोमवार को यह टिड्डी दल ढोढर होते हुए जड़वासा, रणायरा, भैसाना फंटा, अरनिया मंडी होते हुए जावरा की ओर घुसा. पिछले महीने भी टिड्डी दल ने जिले में प्रवेश किया था, उस दौरान भी खेतों में खड़ी फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचाया था. इन दिनों खेतों में फसल नहीं है, तो टिड्डी दल ने इस बार खेतों में लगी सब्जियों और पेड़ों को अपना शिकार बनाया है.
देर शाम तक टिड्डी दल को भगाने के प्रयास जारी रहे, टिड्डी दल के गांवों में प्रवेश करने की पूर्व सूचना मिलने पर सभी किसान अलर्ट हो गए थे. किसानों ने उनको भगाने की तैयारियां कर ली थीं. जैसे ही आसमान में टिड्डी दल दिखा, वैसे ही किसानों ने थाली, ठोल, शंख और साउंण्ड सिस्टम चलाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया.