रतलाम। आदिवासी संगठन जयस ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस का साथ देने का फैसला किया है. प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानी जयस का सहयोग मिलने से राहत मिलेगी, क्योंकि धार की बदनावर और श्योपुर आदिवासी बहुल सीटों पर जयस का साथ मिलने से कांग्रेस को फायदा मिलेगा. आदिवासी युवा संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभय ओहरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 2018 विधानसभा चुनाव में भी जयस ने कांग्रेस का साथ देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई थी. वहीं अब 24 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में भी आदिवासी बहुल सीटों पर जयस कांग्रेस के उम्मीदवारों को समर्थन देगी.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में सत्ता के परिवर्तन के बाद खाली हुई 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं आदिवासी युवा संगठन जयस ने भी उपचुनाव में कांग्रेस का साथ देने का ऐलान कर दिया है. जयस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभय ओहरी ने बताया कि 24 विधानसभा सीटों में से बदनावर और श्योपुर सीट पर आदिवासी वोटरों निर्णायक भूमिका में हैं. वहीं कई सीटों पर भी आदिवासी वोटर नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं.
डॉ. ओहरी के मुताबिक जयस ने विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का साथ देकर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं एक बार फिर आदिवासी हितों की रक्षा के लिए जयस कांग्रेस का साथ देने को तैयार है. जिसके लिए जयस संगठन ने सोशल मीडिया पर गतिविधि शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी आदिवासी बहुल सीटों पर जयस ने कांग्रेस का समर्थन कर चुनाव के नतीजों पर प्रभाव डाला था.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव ने फेरा सिंधिया समर्थक और बीजेपी विधायकों की उम्मीदों पर पानी, टल सकता है मंत्रीमंडल विस्तार
बहरहाल, जयस के समर्थन से कांग्रेस को विधानसभा उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद बंधी है. वहीं बीजेपी को आदिवासी बहुल सीटों पर और ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होगी.