रतलाम। जिले के जावरा की सरकारी अस्पताल की अब कायाकल्प बदलेगी और जो बंद कमरे हैं वह चालू होंगे साथ ही उसमें नया शवगृह बनेगा. स्थानीय विधायक राजेन्द्र पांडे ने अस्पताल का अवलोकन करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए.
![Javara government hospital's body will change](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:51_mpc-rat-mla-miting-pkg-10107_01062020154116_0106f_1591006276_1084.jpg)
रेफर टू रतलाम के नाम से विख्यात जावरा के सरकारी अस्पताल को जिले में नई पहचान दिलाने और शहरवासियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए विधायक ने प्रशानिक अधिकारियों और स्वास्थ विभाग के आला अफसरों के साथ मिलकर अस्पताल का अवलोकन किया है. अस्पताल को बेहतर बनाने और सुसज्जित करने का निर्णय लिया है. अवलोकन के साथ ही अस्पताल के सभागृह में बैठक को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
सोमवार को विधायक डॉ राजेन्द्र पांडे शहर के शासकीय अस्पताल का अवलोकन करने पहुंचे. विधायक के साथ एसडीएम राहुल नामदेव धोटे, बीएमओ और अस्पताल प्रभारी डॉ दीपक पालडिया, नपा सीएमओ डॉ केशवसिंह सगर के साथ ही उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ कर्मचारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सभागृह में विधायक ने अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें अस्पताल की रिक्त पड़ी जमीन पर नया बगीचा डेवलप करने, पुराने बगीचे को व्यवस्थित करने के साथ ही अनावश्यक पेड़ों की छटाई करने के साथ अस्पताल परिसर को सुंदर बनाने पर चर्चा की गई.
बंद पड़े कमरों की होगी मरम्मत
बैठक में अस्पताल परिसर में बंद पड़े कमरों की मरम्मत करवाने का निर्णय लिया गया ताकि इन बंद पड़े कमरों का उपयोग किया जा सके. पुराने पीएम रूम की जगह नए भवन का निर्माण किया जाएगा, नए पीएम रूम को भी सर्व सुविधा युक्त बनाने के साथ ही बारिश से पहले छत की वाटर प्रूफिंग करवाने का निर्णय लिया गया है.