ETV Bharat / state

रतलाम पुलिस के हत्थे चढ़े स्मैक तस्कर, तीन आरोपी गिरफ्तार

रतलाम के जावरा से पुलिस ने एक लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बाइक सवारों की चेकिंग के दौरान उनके पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है. स्मैक के मामले में एक और आरोपी है, जो फरार है. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जावरा थाने की पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

accuse arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:12 PM IST

रतलाम। एसपी गौरव तिवारी ने जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रही है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की है. स्मैक के मामले में एक और आरोपी है, जो फरार है. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जावरा शहर थाने की इस पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

एसपी गौरव तिवारी ने बताया की, कल दिनांक 23 सितंबर को जावरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, मुखबिर की सूचना पर सीएसपी जावरा प्रदीप राणावत और शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने टीम के साथ जब जेल रोड के पीछे पहुंची, तभी पुलिस को दो बाइकों पर 3 लोग आते हुए दिखे. बाइक सवारों की चेकिंग करने पर उनके पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर मिली.

आरोपी फैयाज उम्र 19 साल निवासी राजस्थान, जफर उम्र 58 साल और तारिक उम्र 40 साल निवासी रतलाम के कब्जे से एक लाख रुपये कीमत की सौ ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल सहित थाने लाई और मामला दर्ज किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वो राजस्थान से ब्राउन शुगर को लाकर रतलाम में सप्लाई करने जा रहे थे.

आरोपी हुसैन अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है, पुलिस ने मौके से दो बाइक, 4 मोबाइल और सौ ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. पुलिस कप्तान गौरव तिवारी ने बताया कि, जिले में लगातार हो रही अवैध मादक पदार्थों की कार्रवाई पर अंकुश लगाना उनका पहला दायित्व है. किसी भी तरह का न्यूसेंस और अवैध मादक पदार्थों की कालाबाजारी जिले में नहीं होने देंगे.

रतलाम। एसपी गौरव तिवारी ने जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रही है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की है. स्मैक के मामले में एक और आरोपी है, जो फरार है. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जावरा शहर थाने की इस पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

एसपी गौरव तिवारी ने बताया की, कल दिनांक 23 सितंबर को जावरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, मुखबिर की सूचना पर सीएसपी जावरा प्रदीप राणावत और शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने टीम के साथ जब जेल रोड के पीछे पहुंची, तभी पुलिस को दो बाइकों पर 3 लोग आते हुए दिखे. बाइक सवारों की चेकिंग करने पर उनके पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर मिली.

आरोपी फैयाज उम्र 19 साल निवासी राजस्थान, जफर उम्र 58 साल और तारिक उम्र 40 साल निवासी रतलाम के कब्जे से एक लाख रुपये कीमत की सौ ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल सहित थाने लाई और मामला दर्ज किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वो राजस्थान से ब्राउन शुगर को लाकर रतलाम में सप्लाई करने जा रहे थे.

आरोपी हुसैन अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है, पुलिस ने मौके से दो बाइक, 4 मोबाइल और सौ ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. पुलिस कप्तान गौरव तिवारी ने बताया कि, जिले में लगातार हो रही अवैध मादक पदार्थों की कार्रवाई पर अंकुश लगाना उनका पहला दायित्व है. किसी भी तरह का न्यूसेंस और अवैध मादक पदार्थों की कालाबाजारी जिले में नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.