रतलाम। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमीम को रतलाम जिले की कोरोना प्रभारी प्रमुख सचिव बनाया गया है. जो आज रतलाम जिले के दौरे पर पहुंची. जहां उन्होंने कोरोना की रोकथाम लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के बाद प्रभारी सचिव में जिले के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कार्यों पर संतोष जताते हुए अधिक टेस्टिंग और मृत्यु दर में कमी लाने के निर्देश आला अधिकारियों को दिए हैं.
दरअसल, शासन द्वारा प्रत्येक जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी सचिव की नियुक्तियां की हैं. रतलाम जिले की प्रभारी प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी आज रतलाम पहुंची, जहां उन्होंने कोरोना की रोकथाम लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की.
निरीक्षण के बाद प्रभारी सचिव ने काकी जिले के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कार्य संतोषजनक है. वहीं उन्होंने अधिक टेस्टिंग और मृत्यु दर में कमी लाने के निर्देश आला अधिकारियों को दिए हैं. बहरहाल जिले की कोरोना प्रभारी सचिव ने अपने दौरे में स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया है. लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है.