रतलाम। शहर का पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. तापमान बढ़ने के साथ ही दिन में शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. गर्मी से राहत पाने के लिये लोग जूस, आइसक्रीम और पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. रतलाम में पिछले 3 दिनों में अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री तक बढ़कर 43.4 डिग्री पहुंच गया है.
रतलाम में पिछले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 43.4 डिग्री पहुंच गया है. सूरज के तेवरों ने शहरवासियों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. लू के थपेड़ों से लोगों का घर निकलना मुश्किल हो गया है.
तेज गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों को सुबह 11:30 बजे के बाद बंद करने के निर्देश जारी किये है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और बढ़ सकते हैं. जिससे लू चलने संभावना भी बनी हुई है.