रतलाम। राजस्थान में फंसे मजदूर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल के बाद बसों से अपने-अपने जिले में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज एक काफिला नया गांव बॉर्डर से शुरू हुआ जो कि आलोट ताल होते हुए बसों के माध्यम से निकले. जहां मजदूरों नें सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा क्षेत्र के श्रमिकों को जो कि राजस्थान के कई शहरों में काम कर रहे थे उन सभी को बसों द्वारा लाया गया. मानन खेड़ा टोल नाके पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान नायब तहसीलदार कैलाश डावर की टीम वहां पहुंची और आलोट क्षेत्र के 104 मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन के बाद शाम तक इनके गांव भिजवाया गया.