ETV Bharat / state

जावरा रोड पर चलती वैन में लगी आग, शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह - आग

जावरा-पिलोदा रोड पर चलती वैन में अचानक आग लग गई. चालक ने जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

Fire on a moving van on Javra Road in Ratlam
चलती वैन में लगी आग
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 6:22 PM IST

रतलाम। जावरा-पिलोदा रोड पर चलती वैन में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि मोटर गैरेज का मैकेनिक वैन को लेकर जा रहा था. तभी वैन से अचानक चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते वैन आग के शोलों में तब्दील हो गई. ड्राईवर ने जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.

चलती वैन में लगी आग

बताया जा रहा है कि वैन में अमानत स्तर की गैस किट लगी थी. जिसमें शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची . लेकिन तब तक वैन जलकर खाक हो गई थी. गनीमत ये रही कि कार में उस समय एक ही व्यक्ति सवार था. जिसकी जान बच गई.

जानकारी के मुताबिक, वैन मरम्मत के लिए एक मोटर गैराज पर आई हुई थी. जहां मैकेनिक ट्रायल के लिए लेकर गया था. जहां शॉर्ट सर्किट होने से कार में लगे गैस किट में आग लग गई.

रतलाम। जावरा-पिलोदा रोड पर चलती वैन में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि मोटर गैरेज का मैकेनिक वैन को लेकर जा रहा था. तभी वैन से अचानक चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते वैन आग के शोलों में तब्दील हो गई. ड्राईवर ने जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.

चलती वैन में लगी आग

बताया जा रहा है कि वैन में अमानत स्तर की गैस किट लगी थी. जिसमें शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची . लेकिन तब तक वैन जलकर खाक हो गई थी. गनीमत ये रही कि कार में उस समय एक ही व्यक्ति सवार था. जिसकी जान बच गई.

जानकारी के मुताबिक, वैन मरम्मत के लिए एक मोटर गैराज पर आई हुई थी. जहां मैकेनिक ट्रायल के लिए लेकर गया था. जहां शॉर्ट सर्किट होने से कार में लगे गैस किट में आग लग गई.

Intro:***NOTE_तत्काल खबर भेजने की वजह से स्टोरी पैकेज में वॉइस ओवर नहीं किया है कृपया खबर प्रसारित करने का कष्ट करें .***

रतलाम के जावरा में आज एक सड़क पर चलती मारुति वैन में आग लग गई. घटना जावरा- पिपलोदा रोड की है जहां मोटर गैरेज का मैकेनिक इस कार को लेकर जा रहा था तभी कार से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते मारुति वैन आग के शोलों में तब्दील हो गई. ड्राइवर ने जैसे तैसे गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि मैंने अमानत स्तर की गैस किट लगी थी. जिसमें शार्ट सर्किट होने पर गाड़ी में आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर जावरा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची . लेकिन तब तक मारुति वैन जलकर खाक हो गई थी.

Body:दरअसल जावरा थाना क्षेत्र के पिपलोदा रोड पर पर आज एक चलती वैन में आग लग गई. जिसमें कुछ ही मिनटों में मारुति वैन जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि कार में उस समय एक ही व्यक्ति सवार था. अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. बताया जा रहा है कि यह मारुति वैन मरम्मत के लिए एक मोटर गैराज पर आई हुई थी जहां मैकेनिक से ट्रायल के लिए लेकर गया था. जहां शॉर्ट सर्किट होने से कार में लगे गैस किट में आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर जावरा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची . लेकिन तब तक मारुति वैन जलकर खाक हो गई थी.


Conclusion:बहरहाल ग्रामीण क्षेत्रोंों में इस तरह के वाहनों में अमानक स्तर के गैस किट लगाकर धड़ल्लेे से वाहन चलाए जा रहे हैं जिसमें स्कूूली बच्चों ले जायाा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.