रतलाम। जिले में भी कृषि बिलों के विरोध में किसान आज सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है. कृषि संबंधी अध्यादेश, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि वितरण में गड़बड़ी और किसानों की स्थानीय समस्याओं को लेकर किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां कलेक्टर के ज्ञापन देने नहीं पहुंचने पर किसान भड़क गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी बहस के बाद एसडीएम और भारसाधक अधिकारी के द्वारा स्थानीय समस्याओं का जल्दी निराकरण करने के आश्वासन के बाद किसान ज्ञापन देने को राजी हुए. वही किसानों ने स्थानीय समस्याओं का निराकरण जल्दी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
एसडीएम द्वारा किसानों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिए जाने के बाद किसान ज्ञापन देने को राजी हुए. कृषि अध्यादेश के विरोध और किसानों की स्थानीय समस्याओं को लेकर आज किसान ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां आज दूसरी बार किसानों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच ज्ञापन देने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई है.
किसान नेताओं का कहना था कि बार-बार लिखित में आवेदन देने और ज्ञापन देने के बावजूद सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन भी किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है.
यदि 8 दिनों में किसानों की स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी किसान नेताओं ने दी है. वहीं इस मामले पर कृषि उपज मंडी के भारसाधक अधिकारी और रतलाम शहर एसडीएम ने किसानों की स्थानीय समस्याओं का समाधान जल्द ही किए जाने का आश्वासन दिया है.
केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधित अध्यादेश, फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने और कृषि मंडी की समस्याओं से नाराज किसानों को रतलाम एसडीएम ने मामले की जांच करवा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.