रतलाम। जिले के आलोट कृषि मंडी में किसानों से हम्माली वसूली जा रही है, जिसका किसानों ने विरोध किया है. किसानों का आरोप है कि माल उतारने के लिए हम्माली की राशि नहीं वसूले जाने के आदेश शासन ने दिए हैं. बावजूद इसके हम्माली ली जा रही है. जिससे नाराज किसानों ने मंडी प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
आलोट कृषि मंडी में व्यापारियो ने नीलामी में जो माल खरीदा उसकी हम्माली राशि लेने पर शाम को विवाद की स्थिति बनी. भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी और अन्य किसान मंडी में पहुंचे. उनका कहना था कि किसान अर्जुन सिंह सिसोदिया सोयाबीन की फसल मंडी में लाया था. लेकिन व्यापारी संजू खींची ने उसकी फसल तोलने के बाद हम्माली की राशि काट ली. इसी तरह कई किसानों की राशि काटी गयी.
हालांकि जब इस मामले में एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को किसान संघ के पदाधिकारियों ने समस्या बताई, तो उन्होंने मंडी प्रभारी सचिव विनोद कुमार जैन को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए है. उनका कहना है कि अगर इस तरह की कोई भी परेशानी किसानों को हो रही है तो उसकी जांच की जाएगी.