रतलाम। आलोट विकासखंड में आज किसानों ने कृषि उपज मंडी स्थित उपार्जन केंद्र पर बारदान उपलब्ध नहीं होने पर आक्रोशित व्यक्त किया. इतना ही नहीं किसानों ने कृषि उपज मंडी के गेट बंद कर दिए गए, जिसके चलते करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा.
शुक्रवार सुबह बारदान और जगह की की कमी का बहाना केंद्र प्रभारी ने बनाकर खरीदी बंद कर दी थी, जिससे नाराज किसानों ने मंडी गेट बंद कर दिया. 3 दिन से कतार में लगे नाराज किसानों ने मंडी गेट के सामने खड़े रहकर विरोध प्रकट किया.
विरोध की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार कैलाश डावर, उप निरीक्षक विजय बामनिया मौके पर पहुंचे, जहां किसानों ने बताया कि केंद्र प्रभारी द्वारा टोकन देने में भेदभाव किया जा रहा है. साथ ही हम लोग 3 दिन से अपनी उपज लेकर खड़े हैं, हमें बारदान खत्म का बहाना कर हमारा माल नहीं तोला जा रहा है.
वहीं केंद्र प्रभारी दिनेश सिंह बताया कि मंडी में जिस स्थान पर खरीदी कर रहे हैं वहां पर माल परिवहन नहीं होने से जगह नहीं है और बारदान भी नहीं है. पिपलिया मारू के किसान छबालाल पाटीदार ने बताया कि 4 दिन से ट्रैक्टर लेकर खड़े हैं, लेकिन चने का तोल नहीं हो रहा है. केंद्र प्रभारी टोकन देने में भी भेदभाव कर रहे हैं, उपार्जन केंद्र में रात में तोल हो रहा है, लेकिन बाहर किसान ट्रैक्टर लेकर खड़े हुए हैं.