रतलाम। जिले के रियावन गांव के एक युवा किसान लोगों को बिना मिट्टी के खेती करना सिखा रहे हैं. युवा किसान अरविंद धाकड़ पिछ्ले पांच साल से हायड्रोपोनिक तकनीक से नेटशेड के अंदर खेती कर स्ट्रॉबेरी, टमाटर और मिर्ची की व्यवसायिक खेती कर रहे हैं. अरविंद अब बिना मिट्टी के की जाने वाली खेती की ये खास तकनीक घर पर बागवानी करने के शौकीन लोगों को सिखा रहे हैं, जिससे शहरों में रहने वाले लोग भी अपनी छत या खाली जगह पर ताजा सब्जियों का उगा सकेंगे.
इस खेती के लिये जरूरी नहीं मिट्टी और खेत, किसान ने शुरू किया नई तकनीक से उत्पादन - इजरायल
अगर आपके पास खेत नहीं है तो भी हाइड्रोपोनिक तकनीक से आप घर पर ही सब्जियां और फल उगा सकते हैं. रतलाम के युवा किसान लोगों को सिखा रहे बिना मिट्टी की खेती.
अरविंद धाकड़
रतलाम। जिले के रियावन गांव के एक युवा किसान लोगों को बिना मिट्टी के खेती करना सिखा रहे हैं. युवा किसान अरविंद धाकड़ पिछ्ले पांच साल से हायड्रोपोनिक तकनीक से नेटशेड के अंदर खेती कर स्ट्रॉबेरी, टमाटर और मिर्ची की व्यवसायिक खेती कर रहे हैं. अरविंद अब बिना मिट्टी के की जाने वाली खेती की ये खास तकनीक घर पर बागवानी करने के शौकीन लोगों को सिखा रहे हैं, जिससे शहरों में रहने वाले लोग भी अपनी छत या खाली जगह पर ताजा सब्जियों का उगा सकेंगे.
Intro:रतलाम के रियावन गांव के युवा किसान लोगों को बिना मिट्टी के खेती करना सिखा रहे हैं।युवा किसान अरविंद धाकड़ पिछ्ले पाँच वर्षो से हायड्रोपोनिक तकनीक से नेटशेड के अन्दर खेती कर स्ट्रॉबेरी ,टमाटर ,और मिर्ची की व्यवसायिक खेती कर रहे है।अरविंद अब बिना मिट्टी के की जाने वाली खेती की खास तकनीक घर पर बागवानी करने के शौकीन लोगों को सिखा रहे है।जिससे शहरो मे रहने वाले लोग भी अपनी छत,या खाली जगह पर ताजा सब्जियों का उत्पादन ले सकेंगे।
Body:दरअसल रियावन गाँव के युवा किसान अरविंद धाकड़ पिछ्ले पाँच वर्षो से हायड्रोपोनिक तकनीक से नेटशेड के अन्दर खेती कर स्ट्रॉबेरी ,टमाटर ,और मिर्ची की व्यवसायिक खेती कर रहे है।अरविंद जब उद्यनीकी विभाग के अनुभव टूर पर इजरायल गए थे तब उन्हें हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती की प्रेरणा मिली। अरविंद ने प्रायोगिक तौर पर स्ट्रॉबेरी लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया।जिसके बाद वे अब बिना मिट्टी के की जाने वाली खेती की तकनीक लोगों को सिखा रहे है।खासबात यह है की जिन लोगों के पास खेती नही है और घर पर बागवानी करने वाले लोग भी इस तकनीक से अपनी छत,या खाली जगह पर ताजा सब्जियों का उत्पादन ले सकेंगे।
Conclusion:बहरहाल रियावन के युवा किसान अरविंद धाकड़ से हायड्रोपोनीक तकनीक सिखने बड़ी संख्या मे लोग उनकी नर्सरी पर पहुँच रहे है।
बाईट-01&02_अरविंद धाकड़ (प्रगतिशील युवा किसान)
Body:दरअसल रियावन गाँव के युवा किसान अरविंद धाकड़ पिछ्ले पाँच वर्षो से हायड्रोपोनिक तकनीक से नेटशेड के अन्दर खेती कर स्ट्रॉबेरी ,टमाटर ,और मिर्ची की व्यवसायिक खेती कर रहे है।अरविंद जब उद्यनीकी विभाग के अनुभव टूर पर इजरायल गए थे तब उन्हें हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती की प्रेरणा मिली। अरविंद ने प्रायोगिक तौर पर स्ट्रॉबेरी लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया।जिसके बाद वे अब बिना मिट्टी के की जाने वाली खेती की तकनीक लोगों को सिखा रहे है।खासबात यह है की जिन लोगों के पास खेती नही है और घर पर बागवानी करने वाले लोग भी इस तकनीक से अपनी छत,या खाली जगह पर ताजा सब्जियों का उत्पादन ले सकेंगे।
Conclusion:बहरहाल रियावन के युवा किसान अरविंद धाकड़ से हायड्रोपोनीक तकनीक सिखने बड़ी संख्या मे लोग उनकी नर्सरी पर पहुँच रहे है।
बाईट-01&02_अरविंद धाकड़ (प्रगतिशील युवा किसान)