रतलाम। शिक्षक दिवस के मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ललित मेहता को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर उनके परिजनों और सहयोगियों में खुशी का माहौल है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पुरस्कार दिए जाने पर शिक्षक ललित मेहता के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
ललित मेहता को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह सम्मान मिला है. ललित मेहता की मां और बहनों ने इसे उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा बताया.
खास बात यह है की यह पांचवीं बार है जब रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय के किसी शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है. इसके पहले भी चार बार इसी विद्यालय के 4 शिक्षकों को यह सम्मान मिल चुका है.
शिक्षक ललित मेहता बच्चों को विज्ञान पढ़ाते हैं. पढ़ाने की तकनीक में नवाचार का उपयोग कर बच्चों को स्मार्ट क्लास और वर्चुअल क्लास रूम में खुद के तैयार किए गए वीडियो से पढ़ाते हैं.
ललित मेहता को पूर्व में राज्यपाल अवॉर्ड भी मिल चुका है और अब इन्हें राष्ट्रपति अवॉर्ड मिला है.