रतलाम। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसमें से दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त जगदीश राठी को निलंबित कर दिया गया है.
जिले में लॉकडाउन के बावजूद अवैध शराब की बिक्री हो रही थी. इसी दौरान जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हुई. इस मामले ने शासन ने जगदीश राठी की लापरवाही पाई है. जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
है .
बहरहाल नामली थाना क्षेत्र में हुई इन संदिग्ध मौतों के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी और नामली थाना प्रभारी महेश दुबे पर कार्रवाई हो चुकी है. लेकिन जिले में बिक रही जहरीली अवैध शराब के गोरखधंधे में पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है .