रतलाम। मुस्लिम समाज का पवित्र माह रमजान इन दिनों जारी है. ऐसे में आगामी 25 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते इस बार ईद की नमाज ईदगाह पर नहीं पढ़ी जाएगी.
बता दें कि, ईद की नमाज इस बार मस्जिदों में 5 मौलानाओं के द्वारा ही पढ़ी जाएगी, जिनकों प्रशासन ने अनुमति दी है. बाकी बचे सभी समाज जन अपने घरों पर ही ईद की नमाज अदा करेंगे और ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाएंगे. सभी मुस्लिमों के घर इस बार सेवईयां तो बनेगी, लेकिन घरों पर भीड़ जमा नहीं हो सकेगी. बता दें कि, यह सभी निर्णय बुधवार की देर शाम नपा सभागृह में हुई बैठक में लिए गए.
बुधवार की देर शाम नपा सभागृह में एसडीएम राहुल नामदेव धोटे, तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय, सीएसपी विवेक सिंह चौहान के साथ शहर थाना प्रभारी प्रमोद साहू के साथ शहर काजी हाफीज भुरु मियां, सीरत कमेटी सदर हाजी साबीर सेठ, मेहबूब टेलर, सुन्नी सीरत कमेटी के अमजद खान के साथ मस्जिदों के मौलाना शामिल हुए.
बैठक में ईद पर नमाज घरों पर अदा करने के साथ ही शाम में बाजार में खरीददारी के लिए भी किसी प्रकार की भीड़ नहीं लगाने का फैसला लिया गया. वहीं इस बैठक में मौजूद मुस्लिम धर्मगरुओं ने भी इस ईद पर प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की बात कहीं और सादगी के साथ ईद मनाने का फैसला लिया.
हुसैन टेकरी पर भी ली बैठक
हुसैन टेकरी पर सीएसपी विवेक सिंह चौहान और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी जनक सिंह ने हुसैन टेकरी वक्फ पदाधिकारियों के साथ एक भी बैठक ली. जिसमें सीएसपी ने कहा कि, कोरोना वायरस जैसी महामारी से भारत सहित दुनिया भर के लोग परेशान हैं. लॉकडाउन की वजह से सभी प्रदेशों में इस बिमारी का संकट बना हुआ है, ऐसे हालात में मुसलमानों से अपील है कि, वह सादगी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद अपने घरों पर रहकर ही मनाएं.
सीएसपी ने कहा कि, हुसैन टेकरी शरीफ वक्फ के प्रशासन और टेकरी पुलिस प्रशासन की टीम ने लॉकडाउन के दौरान सराहनीय कार्य किया है. आगे भी हम सभी को मिलकर सर्तकता रखनी है. बैठक में चौकी प्रभारी राहुल कांबले के साथ कार्यपालन अधिकारी वसी जमा बैग, नायब मुतावल्ली मुबीन तैमूरी मौजूद रहें.