रतलाम। रतलाम के सैलाना पहुंचे पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर शिवराज मंत्रिमंडल को अस्थाई करार दिया है. उन्होंने दावा किया है कि 3 महीने में नया मंत्रिमंडल बनेगा. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच जारी जुबानी जंग और टि्वटर वॉर के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब वन्य प्राणियों के शिकार पर पाबंदी नहीं थी, तब शेरों के शिकार के लिए जाया करता था. मैनें जो लिखा है, वही सही है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ रतलाम के सैलाना में दिवंगत नेता प्रभुदयाल गेहलोत की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे, जहां दोनों नेताओं ने सिंधिया के "टाइगर जिंदा है" वाले बयान पर तंज कसते हुए बयान जारी किए हैं.
जहां दिग्विजय सिंह ने शेरों के शिकार पर जाने के अपने ट्वीट के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जब वन्यजीवों के शिकार पर पाबंदी नहीं थी तब वह ऐसा करते थे. वहीं शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर किए गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह मंत्रिमंडल अस्थाई है.
3 महीनों में नया मंत्रिमंडल बन जाएगा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 14 मंत्री बिना विधायकी के मंत्री बने हैं, सैलाना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के लिए रवाना हो गए.