रतलाम। आलोट विधानसभा क्षेत्र में शासकीय भूमि पर ग्राम पंचायत ने खेत, तालाब बनवाया है. लेकिन इसपर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और यहां फसल लगा दी गई है. तहसीलदार,कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई. लेकिन आज तक उचित कार्रवाई नहीं की गई.
- शासकीय जमीन पर दबंगों का कब्जा
किसान ने बताया कि कालू सिंह नाम के व्यक्ति ने शासकीय खेत तालाब के पास करीबन 10 बीघा जमीन अतिक्रमण कर रखी है. वहीं ग्राम पंचायत द्वारा 2019 में खोदे गए खेत तालाब को भी भू माफिया ने तोड़ दिया. किसानों का कहना है कि उसका खेत भी तालाब के पास है. तालाब में जब वो पशुओं को पानी पिलाने ले जाते हैं, तो कालु सिंह विवाद करता है. कलेक्टर तहसीलदार को आवेदन दिए कई हफ्ते बित गए. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. यही नहीं इसकी सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की जा चुकी है.
- शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
तहसीलदार स्वाति तिवारी का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है, संबंधित पटवारी को मौका मुआयना कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. पटवारी द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर कार्रवाई की जाएगी.