रतलाम। जिले के आलोट तहसील कार्यालय में रविवार को खंड स्तरीय क्राइसिस समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शामिल जिला कोविड प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मोबाइल वैन के माध्यम से गांव और बूथ स्तर पर टीकाकरण कराया जाए. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अधिक से अधिक टीके लगाने के लिए प्रेरित किया जाए और जहां जरूरत हो वहां पर बूथ या गांव स्तर पर जाकर भी टीकाकरण कराया जाए जिससे टीकाकरण अधिक से अधिक हो.
अद्भुत नजारा! बाघिन की मौत के बाद पिता नर बाघ कर रहा शावकों की देखभाल
- जिला प्रभारी के आदेश
बैठक में जिला प्रभारी ने 18-44 वर्ष की आयु के लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन पंजीयन के लिए पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव को लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं ताकि पंजीयन में किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा बैठक में शामिल बीजेपी नेता दिनेश कोठारी ने कंटेनमेंट क्षेत्र में रह रहे लोगों की परेशानियों से जिला प्रभारी को अवगत कराया. जिसके बाद मंत्री ने तत्काल एसडीओपी को कंटेनमेंट जोन में पुलिस जवान और नगर परिषद सीएमओ को क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए निर्देश दिए हैं.
- जिला प्रभारी के सामने कई मांगें
इस बैठक में बीजेपी नेता उपेंद्र सिंह यादव ने बरखेड़ा कला में पोस्टमार्टम रूम की भी मांग की है. इसके साथ ही विधायक मनोज चावला ने आईसीयू वार्ड को प्रारंभ करने की बात कही है. बैठक में बीजेपी नेता नंदनराज जैन ने अपने इलाके में एंबुलेंस की जिला प्रभारी के सामने मांग रखी है.