रतलाम। जिले में कोरोना ने फिर से दस्तक देना शुरु कर दी है. अनलॉक-1 के दूसरे ही दिन जावरा विधानसभा में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जावरा विधानसभा की पिपलौदा तहसील के मावता गांव के एक युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. युवक अपने पिता का इलाज कराने अहमदाबाद गया था, जहां से वह 27 मई को लौटा था.
अच्छी बात यह रही कि युवक को अहमदाबाद से लौटने के बाद अपने गांव मावता नहीं भेजा गया था. युवक और उसके एक साथी को जावरा के आइसोलेशन वार्ड मे रखा गया था, जबकि उसके पिता को होम क्वॉरेंटाईन. करीब दो दिन पहले युवक और उसके साथी का सैंपल जांच के लिए भेजा था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. युवक के दोस्त की कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिपलौदा बीएमओ की टीम मावता पहुंची और परिवार के 13 लोगों की सैंपलिंग की. 10 लोगों को जावरा क्वॉरेंनटाइन सेंटर और 3 लोगो को रतलाम में मेडिकेशन में भेजा गया है. कोरोना पॉजीटिव युवक को जावरा आइसोलेशन से मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर कर दिया गया है.
एसडीएम राहुल नामदेव धोटे ने बताया कि अपने पिता का हार्ट ऑपरेशन कराने युवक और उसका साथी गुजरात के अहमदाबाद लेकर गए थे. अहमदाबाद से ऑपरेशन कराने के बाद 27 मई को तीनों जावरा लौटे थे. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गया है. एसीडीएम ने कहा है कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद कंटेनमेंट बनाए जाने पर निर्णय लिया जाएगा.