रतलाम। पिपलौदा तहसील के रियावन गांव स्थित सरकारी जमीन पर करीब 6 किसानों की खड़ी फसल पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर फसल उजाड़ दी गई. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है. किसानों के हक में कांग्रेस नेता सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की शाम तक कलेक्ट्रेट कार्यालय से लेकर जावरा एसडीएम कार्यालय तक डटे रहे.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने रात में कलेक्टर कार्यालय में धरना दिया तो पूर्व जिला उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता विरेन्द्र सोलंकी ने अपने समर्थकों के साथ जावरा एसडीएम आफीस के बाहर धरना दिया. देर रात करीब 12 बजे एसडीएम पहुंचे और नेताओं से चर्चा कर उन्हें मंंगलवार को दोपहर 2 बजे मौका देखकर चर्चा करने का आश्वासन दिया.
किसानों और कांग्रेस नेताओं का यह धरना मंगलवार की देर शाम तक चला. किसानों की नुकशानी की भरपाई करने पर चर्चा और जमीन के कागजात देखकर मालिकाना हक पर चर्चा किए जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.
मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे एसडीएम राहुल नामदेव धोटे रियावन पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की, इस दौरान मौके पर कांग्रेस नेतागण भी मौजुद रहे. एसडीएम ने किसानों से जमान के कागज पेश करने के लिए कहा है और बताया अगर जमान किसानों की है तो मुआवजा दिया जाएगा.