ETV Bharat / state

MP चुनाव के रंग, कांग्रेस उम्मीदवार ने हंसते-हंसते खाई बुजुर्ग की चप्पलें, जानें क्या है मामला - फकीर के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे पारस सकलेचा

एमपी चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. रतलाम में कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा की चप्पलों से पिटाई हो गई. देखिए पारस सकलेचा की चप्पलों से पिटने का वीडियो.

Paras Saklecha beaten by slippers
कांग्रेस उम्मीदवार की चप्पलों से पिटाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 9:03 PM IST

कांग्रेस उम्मीदवार की चप्पलों से पिटाई

भोपाल। तो आप इस खबर को पढ़ने और इस खबर के साथ लगे वीडियो को देखने से पहले जरा मन पक्का कर लें. वीडियो एक उम्मीदवार का है. चुनाव में आपने नेताओं के सियासी स्टंट भी देखे होंगे. पांच साल में एक बार मौका मिलने पर जुबान पर आने वाली जनता की खरी-खरी भी सुनी होगी. लेकिन हमारा वादा है कि इस तरह चप्पल चलाई देखने का आपका भी ये पहला मौका होगा. खास बात ये है कि जब एक शख्स उम्मीदवार पर चप्पलें चटका रहा है. तो नेता भी अकड़ने बिगड़ने के बजाए हाथ जोड़े यूं सामने खड़े हैं कि चलने दीजिए चप्पल यही तो आपका आशीष है.

रुकिए रुकिए....बात इतनी ही नहीं है. खास ये भी है कि चप्पल से पिट रहे नेताजी अपने साथ एक जोड़ी चप्पलें पहले उस शख्स को तोहफे में देते भी हैं. फिर चप्पलें खाते भी हैं....अब तो पर्याप्त भूमिका और सस्पेंस बन गया...आपकी दिलचस्पी बढ़ी है तो आगे खबर पढ़ते जाइए...उम्मीदवार का नाम भी जान जाएंगे...

बरसती चप्पलों में मुस्कुराते उम्मीदवार...माजरा क्या है...: रतलाम से कांग्रेस के उम्मीदवार पारस सखलेचा एक बुजुर्ग के पास पहुंचते हैं. उन्हें नई चप्पलें देते हैं. बुजुर्ग चप्पल लेने के बाद उन्हीं चप्पलों से पारस सखलेचा की पिटाई करते हैं. खास बात ये है कि जब पिटाई होती है तो पारस सखलेचा इस तरह से चप्पलों के वार लेते हैं. जैसे फूल बरस रहे हों. वीडियो में एक जगह तो 'आहा' का साउंड भी सुनाई देता है. फिर समर्थकों के कहने पर कि बस हो गया रुक जाइए. बुजुर्ग चप्पलों के वार कुछ थामते हैं. दिलचस्प ये है कि चप्पलों की पिटाई के दौरान पूरे समय पारस सकलेचा ऐसे हंसते मुस्कुराते हैं, जैसे उन पर चप्पलें नहीं फूल बरस रहे हों.

उम्मीदवार पारस सकलेचा आउट ऑफ रीच मिले: उम्मीदवार पारस सकलेचा से इस मामले की जानकारी हमने लेनी चाहिए और उनसे दूरभाष पर संपर्क किया लेकिन वे पूरे समय आउट ऑफ रीच ही मिले.

यहां पढ़ें

सूरज की पहली किरण के साथ MP में मतदान, 2533 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत EVM में होगी कैद, चुनाव आयोग की पूरी तैयारी

MP की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी, यहां मामा शिवराज, मिर्ची बाबा और मस्ताल में मुकाबला, साधू-सियासत और सिनेमा का तड़का

चंबल-अंचल पर टिकी सबकी निगाह, दांव पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा, सिंधिया के लिए अग्नि परीक्षा

क्या है पूरा मामला: असल में ये मामला चुनाव में जीत के टोटके का निकला और फकीरों की दुआओं का. रतलाम से कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा फकीर बाबा से आशीर्वाद लेने गए थे. उनको बाबा ने किस तरह स्लीपर से पीटा इसका वीडियो वायरल हुआ है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फकीर बाबा का आशीर्वाद देने का तरीका अनोखा है. बाबा के अंदाज और उनके आशीर्वाद के फलीभूत होने की चर्चाओं में यह बात भी सामने आई कि बड़े-बड़े नेता व राजनेता बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. शहर के बाहरी क्षेत्र महू रोड पर सड़क किनारे बाबा एक ओटले पर बैठकर इस अनोखे अंदाज में सभी को आशीर्वाद नवाजते हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार की चप्पलों से पिटाई

भोपाल। तो आप इस खबर को पढ़ने और इस खबर के साथ लगे वीडियो को देखने से पहले जरा मन पक्का कर लें. वीडियो एक उम्मीदवार का है. चुनाव में आपने नेताओं के सियासी स्टंट भी देखे होंगे. पांच साल में एक बार मौका मिलने पर जुबान पर आने वाली जनता की खरी-खरी भी सुनी होगी. लेकिन हमारा वादा है कि इस तरह चप्पल चलाई देखने का आपका भी ये पहला मौका होगा. खास बात ये है कि जब एक शख्स उम्मीदवार पर चप्पलें चटका रहा है. तो नेता भी अकड़ने बिगड़ने के बजाए हाथ जोड़े यूं सामने खड़े हैं कि चलने दीजिए चप्पल यही तो आपका आशीष है.

रुकिए रुकिए....बात इतनी ही नहीं है. खास ये भी है कि चप्पल से पिट रहे नेताजी अपने साथ एक जोड़ी चप्पलें पहले उस शख्स को तोहफे में देते भी हैं. फिर चप्पलें खाते भी हैं....अब तो पर्याप्त भूमिका और सस्पेंस बन गया...आपकी दिलचस्पी बढ़ी है तो आगे खबर पढ़ते जाइए...उम्मीदवार का नाम भी जान जाएंगे...

बरसती चप्पलों में मुस्कुराते उम्मीदवार...माजरा क्या है...: रतलाम से कांग्रेस के उम्मीदवार पारस सखलेचा एक बुजुर्ग के पास पहुंचते हैं. उन्हें नई चप्पलें देते हैं. बुजुर्ग चप्पल लेने के बाद उन्हीं चप्पलों से पारस सखलेचा की पिटाई करते हैं. खास बात ये है कि जब पिटाई होती है तो पारस सखलेचा इस तरह से चप्पलों के वार लेते हैं. जैसे फूल बरस रहे हों. वीडियो में एक जगह तो 'आहा' का साउंड भी सुनाई देता है. फिर समर्थकों के कहने पर कि बस हो गया रुक जाइए. बुजुर्ग चप्पलों के वार कुछ थामते हैं. दिलचस्प ये है कि चप्पलों की पिटाई के दौरान पूरे समय पारस सकलेचा ऐसे हंसते मुस्कुराते हैं, जैसे उन पर चप्पलें नहीं फूल बरस रहे हों.

उम्मीदवार पारस सकलेचा आउट ऑफ रीच मिले: उम्मीदवार पारस सकलेचा से इस मामले की जानकारी हमने लेनी चाहिए और उनसे दूरभाष पर संपर्क किया लेकिन वे पूरे समय आउट ऑफ रीच ही मिले.

यहां पढ़ें

सूरज की पहली किरण के साथ MP में मतदान, 2533 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत EVM में होगी कैद, चुनाव आयोग की पूरी तैयारी

MP की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी, यहां मामा शिवराज, मिर्ची बाबा और मस्ताल में मुकाबला, साधू-सियासत और सिनेमा का तड़का

चंबल-अंचल पर टिकी सबकी निगाह, दांव पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा, सिंधिया के लिए अग्नि परीक्षा

क्या है पूरा मामला: असल में ये मामला चुनाव में जीत के टोटके का निकला और फकीरों की दुआओं का. रतलाम से कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा फकीर बाबा से आशीर्वाद लेने गए थे. उनको बाबा ने किस तरह स्लीपर से पीटा इसका वीडियो वायरल हुआ है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फकीर बाबा का आशीर्वाद देने का तरीका अनोखा है. बाबा के अंदाज और उनके आशीर्वाद के फलीभूत होने की चर्चाओं में यह बात भी सामने आई कि बड़े-बड़े नेता व राजनेता बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. शहर के बाहरी क्षेत्र महू रोड पर सड़क किनारे बाबा एक ओटले पर बैठकर इस अनोखे अंदाज में सभी को आशीर्वाद नवाजते हैं.

Last Updated : Nov 16, 2023, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.