रतलाम। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद कर्फ्यू जारी कर दिया गया था, जिसके बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो दिन की छूट दी गई थी. जहां कुछ चौंका देने वाली तस्वीरे सामने आई हैं, जिसमें लोग कोरोना को नजरअंदाज करते हुए खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
दरअसल जिला प्रशासन ने लगातार जारी टोटल लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की दुकान खोलने की छूट प्रदान की थी. लेकिन इस छूट का फायदा उठाते हुए रतलाम के माणक चौक थाना क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गई. लॉकडाउन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन होता रहा, वही औधोगिक थाना क्षेत्र में राममंदिर , जवाहर नगर क्षेत्र में किराना दुकानो पर भारी भीड़ देखने को मिली.
खरीदारी के लिए अचानक सड़कों पर निकली बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस और प्रशासन को खासा मशक्कत करनी पड़ी. साथ ही इस लापरवाही का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ सकता है.