ETV Bharat / state

100 % वैक्सीनेटेड होने पर रतलाम को CM की बधाई, कांग्रेस पर बरसे- बोले पंचायत चुनाव रुकवाना चाहती है - Congress wants to stop Panchayat elections

शनिवार को विवाह समारोह में शामिल होने रतलाम पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Visit to Ratlam) ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता पंचायत चुनाव को रुकवाना (Congress Wants to Stop Panchayat Elections 2022) चाह रहे है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर पर सीएम ने कहा कि सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है.

Chief Minister said Congress wants to stop Panchayat elections
मुख्यमंत्री ने कहा पंचायत चुनाव रुकवाना चाहती है कांग्रेस
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 7:09 PM IST

रतलाम। रतलाम पहुंचे सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Visit to Ratlam) ने कांग्रेस पर पंचायत चुनाव रुकवाने के आरोप लगाए है. सीएम चौहान ने कहा कि अब चुने हुए जनप्रतिनिधि आने चाहिए, लेकिन कांग्रेस के लोग चुनाव रुकवाने (Congress Wants to Stop Panchayat Elections 2022) में लगे है. दरअसल सीएम शनिवार को जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे के पुत्र पायस पांडे के विवाह समारोह में सम्मिलित होने आए थे. सीएम ने रतलाम शहर में वैक्सीनेशन के अच्छे कार्य को लेकर शहरवासियों को बधाई भी दी.

मुख्यमंत्री ने कहा पंचायत चुनाव रुकवाना चाहती है कांग्रेस

आचार सहिंता के कारण रद्द हुआ दौरा

आचार संहिता के चलते सीएम का मेडिकल कॉलेज दौरा निरस्त (CM Medical College Tour Canceled) करना पड़ा. सीएम ने मीडिया से चर्चा मे कहा कि वे जनवरी में विकास कार्यों कि समीक्षा करने फिर आएंगे. रतलाम एक बढता हुआ शहर है. इसके विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे. सीएम ने कहा कि दिसंबर माह तक वैक्सीनेशन का दूसरा डोज पूरा करने कि तैयारी है. कोरोना कि तीसरी लहर ना आए ऐसी कोशिश कि जा रही है.

भाजपा में जाएंगे अरुण यादव? कमलनाथ के रवैये से दुखी अरुण यादव का बड़ा फैसला?

रतलाम बना प्रदेश का 100% वैक्सीनेशन वाला पहला जिला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रतलाम जिले में 100 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज लगा लिया है. दूसरा डोज भी 90 प्रतिशत लोग लगा चुके है. मुझे विश्वास है कि जल्द ही रतलाम सबसे पहले दोनों डोज लगवाने वाला जिला बन जाएगा. शासन प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर को रोकने का पूरा प्रयास कर रहा है. हम कोशिश कर रहे है कि तीसरी लहर आए नहीं. यदि आती भी है तो उसे लेकर भी हमने तैयारियां कर रखी है.

Drone Fair In Gwalior किसान मित्र साबित होंगें ड्रोन, मेले में आए दवाओं का छिड़काव करने और बीज बोने वाले ड्रोन

रतलाम। रतलाम पहुंचे सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Visit to Ratlam) ने कांग्रेस पर पंचायत चुनाव रुकवाने के आरोप लगाए है. सीएम चौहान ने कहा कि अब चुने हुए जनप्रतिनिधि आने चाहिए, लेकिन कांग्रेस के लोग चुनाव रुकवाने (Congress Wants to Stop Panchayat Elections 2022) में लगे है. दरअसल सीएम शनिवार को जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे के पुत्र पायस पांडे के विवाह समारोह में सम्मिलित होने आए थे. सीएम ने रतलाम शहर में वैक्सीनेशन के अच्छे कार्य को लेकर शहरवासियों को बधाई भी दी.

मुख्यमंत्री ने कहा पंचायत चुनाव रुकवाना चाहती है कांग्रेस

आचार सहिंता के कारण रद्द हुआ दौरा

आचार संहिता के चलते सीएम का मेडिकल कॉलेज दौरा निरस्त (CM Medical College Tour Canceled) करना पड़ा. सीएम ने मीडिया से चर्चा मे कहा कि वे जनवरी में विकास कार्यों कि समीक्षा करने फिर आएंगे. रतलाम एक बढता हुआ शहर है. इसके विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे. सीएम ने कहा कि दिसंबर माह तक वैक्सीनेशन का दूसरा डोज पूरा करने कि तैयारी है. कोरोना कि तीसरी लहर ना आए ऐसी कोशिश कि जा रही है.

भाजपा में जाएंगे अरुण यादव? कमलनाथ के रवैये से दुखी अरुण यादव का बड़ा फैसला?

रतलाम बना प्रदेश का 100% वैक्सीनेशन वाला पहला जिला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रतलाम जिले में 100 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज लगा लिया है. दूसरा डोज भी 90 प्रतिशत लोग लगा चुके है. मुझे विश्वास है कि जल्द ही रतलाम सबसे पहले दोनों डोज लगवाने वाला जिला बन जाएगा. शासन प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर को रोकने का पूरा प्रयास कर रहा है. हम कोशिश कर रहे है कि तीसरी लहर आए नहीं. यदि आती भी है तो उसे लेकर भी हमने तैयारियां कर रखी है.

Drone Fair In Gwalior किसान मित्र साबित होंगें ड्रोन, मेले में आए दवाओं का छिड़काव करने और बीज बोने वाले ड्रोन

Last Updated : Dec 11, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.