रतलाम। जिले के आलोट नगर में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर व्यापारी और पुलिस में बहस हो गई और पुलिस के साथ मारपीट करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी और उसके बेटे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने बताया कि वह तहसीलदार गोपाल सोनी के साथ वह चेकिंग अभियान पर थे. शाम करीब 5 बजे भांभीपुरा में एक दुकान खुली हुई थी. जब व्यापारी को दुकान बंद करने और चालानी कार्रवाई के लिए कहा गया, तो पिता-बेटा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट करने लगे. पहले भी उनके ऊपर धारा-188 की कार्रवाई हो चुकी है.
मुरैना में कलेक्टर-एसपी के सामने उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
घटना से नाराज व्यापारी टीकम चंद व्यापारी संघ के साथ एसडीओपी प्रियंका ढूंढवे के पास पहुंचे और कहा थाना प्रभारी ने उनके खिलाफ जबरन मारपीट की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने झूठा केस बनाया है. वहीं, व्यापारी ने बताया कि प्रशासनिक अमले से हमने चालानी कार्रवाई की बात भी कही, लेकिन उन्होंने चालान नहीं बनाया और मारपीट की. इसकी जांच की जाए.