रतलाम। जिले में दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. लोहार रोड के मेडिकल कॉलेज मे भर्ती संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इंदौर से कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव रतलाम लाकर दफनाने वाला पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मरीज की हालत स्थिर है, जिसका मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है. लोहार रोड क्षेत्र को पहले ही कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है.
![Another corona positive patient confirmed in Ratlam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-rat-01-coronapositive-pkg-7204864_14042020104941_1404f_1586841581_512.jpg)