रतलाम। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों में पालतू जानवरों से कोरोना फैलने की अफवाह से कई जगहों पर लोग अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों को छोड़ चुके हैं. जिसे लेकर रतलाम की पशुप्रेमी महिला ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड को ईमेल कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर अंकुश लगाने की शिकायत की है.
रतलाम की पशु प्रेमी अपरा खंडेलवाल ने अपनी शिकायत में सोशल मीडिया में पालतू पशुओं से कोरोना फैलने की खबरों की वजह से पशुओं पर हो रही क्रूरता का मुद्दा एनिमल वेलफेयर बोर्ड के सामने उठाया था, जिसे एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने संज्ञान भी लिया है. एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने अपरा खंडेलवाल की शिकायत पर कार्रवाई करने और सोशल मीडिया पर से इससे संबंधित भ्रामक खबरों को हटवाने की बात कही है.
बहरहाल रतलाम की पशु प्रेमी अपरा खंडेलवाल ऐसे ही स्ट्रीट डॉग और घर से निकाले हुए पालतू जानवरों की सेवा की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है.