ETV Bharat / state

5 स्टार होटल में दुष्कर्म, व्यापारी की बेटी को फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, 3 करोड़ ऐंठे - रतलाम की लड़की से बलात्कार

रतलाम के बड़ावदा के युवक ने जावरा के व्यापारी की बेटी के साथ इंदौर के फाइव स्टार होटल में दुष्कर्म किया. आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से 1 करोड़ 35 लाख नकद, 3.5 किलो सोना और 15 किलो चांदी ऐंठ लिए. जब युवती के भाई को व्यापार के लिए पैसों की जरुरत पड़ी तो मामले का खुलासा हुआ.

accused Nishit Bafana
आरोपी निशित बफाना
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 9:13 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 9:32 PM IST

रतलाम। जिले के जावरा शहर में व्यापारी की बेटी को ब्लैकमेल कर 3 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है. दरअसल बड़ावदा निवासी निशित बफाना (30) ने युवती से इंदौर में पढ़ाई के दौरान दोस्ती की थी. दोनों एक ही जिले से थे तो युवती ने भी निशित से दोस्ती कर ली. युवती पढ़ाई खत्म करके अपने जावरा स्थित घर पर आ गई. एक दिन निशित अचानक उससे घर मिलने आया. घर पर अकेला पाकर निशित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें खिंच ली.

गौरव तिवारी, रतलाम एसपी

तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर निशित ने युवती से 1 करोड़ 35 लाख रुपए नकद, 3.5 किलो सोना और 15 किलो चांदी ऐंठ ली. युवती बदनामी के डर से निशित को अपने घर के तिजोरी से पैसे और पुस्तैनी गहने देती रही. व्यापार के सिलसिले में युवती के भाई को पचास लाख रुपए की जरुरत पड़ी, तो तिजोरी में पैसे नहीं दिखे. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. युवती ने परिवार के साथ थाने जाकर निशित और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 376, 450, 385 और 506 में एफआईआर दर्ज की है.

इंदौर में एमबीए पढ़ने के लिए गई थी युवती

25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एमबीए की पढ़ाई के लिए इंदौर गई थी. वहां निशित उर्फ मयूर पिता डॉ. प्रदीप बाफना नाम के शख्स से दोस्ती हुई थी. मार्च 2019 में निशित ने घर में युवती को अकेला पाकर कोल्ड्रिंग्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया फिर आपत्तिजनक फोटो ले लिए. फिर इन फोटो, वीडियो के जरिए लड़की को धमकाया और रेप किया. इसके बाद लगातार ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगा.

कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित युवती का ऑडियो वायरल

इंदौर के फाइव स्टार होटल में किया रेप

जानकारी के अनुसार निशित और उसके दोस्तों ने युवती से इंदौर के फाइव स्टार होटल में कई बार रेप किया. फोटो वायरल होने और बदनामी के डर से युवती निशित और उसके दोस्तों की बात मानती रही. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी निशित दो बच्चों का बाप है. वह रतलाम के बड़ावदा का निवासी है. निशित ने खुद को इंजीनियरिंग स्टूडेंट बताकर युवती से दोस्ती की थी.

घरवालों को तंत्र विद्या का बताकर तिजोरी से उड़ाए थे पैसे

युवती ने निशित के कहने पर अपने घरवालों को कहा कि सभी पैसे तिजोरी में रख देंगे तो पैसे डबल हो जाएंगे. युवती की बात मानकर घरवालों और रिश्तेदारों ने घर की तिजोरी में पैसे रख दिए. पैसे के साथ-साथ गहने भी तिजोरी में रख दिए. एक ओर घरवाले तिजोरी में पैसे रखते रहे, दूसरी ओर युवती पैसे निकालकर निशित को देती रही. युवती ने रुपए और गहने मिलाकर करीब 3 करोड़ रुपए निशित को दे दिए. युवती ने लाखों रुपए जिन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं, उसकी डिटेल पुलिस को दी गई है. जब युवती के भाई ने व्यापार के लिए पैसे मांगे तो मामले का खुलासा हुआ.

नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामले में फांसी की सजा को HC ने किया निरस्त, कहा- अधीनस्थ न्यायालय दोबारा करे सुनवाई

दोनों में अफेयर भी था- एसपी

युवती से पैसों के बारे में घरवालों ने पुछा तो युवती आरोपियों का नाम नहीं बता रही थी. जब पुलिस ने मदद का विश्वास दिलाया तो युवती ने पुलिस के सामने पुरी कहानी बताई. रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि दोनों में अफेयर था. युवती ने हिप्नोटाइज करने की बात भी कही है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है.

रतलाम। जिले के जावरा शहर में व्यापारी की बेटी को ब्लैकमेल कर 3 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है. दरअसल बड़ावदा निवासी निशित बफाना (30) ने युवती से इंदौर में पढ़ाई के दौरान दोस्ती की थी. दोनों एक ही जिले से थे तो युवती ने भी निशित से दोस्ती कर ली. युवती पढ़ाई खत्म करके अपने जावरा स्थित घर पर आ गई. एक दिन निशित अचानक उससे घर मिलने आया. घर पर अकेला पाकर निशित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें खिंच ली.

गौरव तिवारी, रतलाम एसपी

तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर निशित ने युवती से 1 करोड़ 35 लाख रुपए नकद, 3.5 किलो सोना और 15 किलो चांदी ऐंठ ली. युवती बदनामी के डर से निशित को अपने घर के तिजोरी से पैसे और पुस्तैनी गहने देती रही. व्यापार के सिलसिले में युवती के भाई को पचास लाख रुपए की जरुरत पड़ी, तो तिजोरी में पैसे नहीं दिखे. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. युवती ने परिवार के साथ थाने जाकर निशित और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 376, 450, 385 और 506 में एफआईआर दर्ज की है.

इंदौर में एमबीए पढ़ने के लिए गई थी युवती

25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एमबीए की पढ़ाई के लिए इंदौर गई थी. वहां निशित उर्फ मयूर पिता डॉ. प्रदीप बाफना नाम के शख्स से दोस्ती हुई थी. मार्च 2019 में निशित ने घर में युवती को अकेला पाकर कोल्ड्रिंग्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया फिर आपत्तिजनक फोटो ले लिए. फिर इन फोटो, वीडियो के जरिए लड़की को धमकाया और रेप किया. इसके बाद लगातार ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगा.

कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित युवती का ऑडियो वायरल

इंदौर के फाइव स्टार होटल में किया रेप

जानकारी के अनुसार निशित और उसके दोस्तों ने युवती से इंदौर के फाइव स्टार होटल में कई बार रेप किया. फोटो वायरल होने और बदनामी के डर से युवती निशित और उसके दोस्तों की बात मानती रही. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी निशित दो बच्चों का बाप है. वह रतलाम के बड़ावदा का निवासी है. निशित ने खुद को इंजीनियरिंग स्टूडेंट बताकर युवती से दोस्ती की थी.

घरवालों को तंत्र विद्या का बताकर तिजोरी से उड़ाए थे पैसे

युवती ने निशित के कहने पर अपने घरवालों को कहा कि सभी पैसे तिजोरी में रख देंगे तो पैसे डबल हो जाएंगे. युवती की बात मानकर घरवालों और रिश्तेदारों ने घर की तिजोरी में पैसे रख दिए. पैसे के साथ-साथ गहने भी तिजोरी में रख दिए. एक ओर घरवाले तिजोरी में पैसे रखते रहे, दूसरी ओर युवती पैसे निकालकर निशित को देती रही. युवती ने रुपए और गहने मिलाकर करीब 3 करोड़ रुपए निशित को दे दिए. युवती ने लाखों रुपए जिन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं, उसकी डिटेल पुलिस को दी गई है. जब युवती के भाई ने व्यापार के लिए पैसे मांगे तो मामले का खुलासा हुआ.

नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामले में फांसी की सजा को HC ने किया निरस्त, कहा- अधीनस्थ न्यायालय दोबारा करे सुनवाई

दोनों में अफेयर भी था- एसपी

युवती से पैसों के बारे में घरवालों ने पुछा तो युवती आरोपियों का नाम नहीं बता रही थी. जब पुलिस ने मदद का विश्वास दिलाया तो युवती ने पुलिस के सामने पुरी कहानी बताई. रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि दोनों में अफेयर था. युवती ने हिप्नोटाइज करने की बात भी कही है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.