ETV Bharat / state

रतलाम : आलोट का व्यस्ततम चौराहा बना कंटेनमेंट जोन, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 20

रतलाम जिले के आलोट में सबसे व्यस्ततम चौराहे में रहने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. महिला गर्भवती थी और डिलेवरी के बाद महिला के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके सभी परिजनों और कांटेक्ट में शामिल लोगों को प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ratlam
ratlam
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 12:18 PM IST

रतलाम। जिले के आलोट में कोरोना संक्रमण का एक और मरीज मिलने से नगर में अब 20 कोरोना मरीज हो चुके हैं, जिनमें से लगभग 15 मरीज ठीक होकर घर आ गए हैं. वहीं बीती रात को संजय चौक में एक 32 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने पहुंचकर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाया और परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया.

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय प्रसूति महिला 24 जुलाई को प्रसव के लिए परिजन के साथ रतलाम के प्राइवेट अस्पताल गई थी. वहां 25 जुलाई को बच्चे का जन्म हुआ, डिलेवरी के बाद महिला के सिर में दर्द हो रहा था, इसलिए 27 जुलाई को महिला की जांच की गई तो खून के थक्के जमने की जानकारी मिली.

परिजन उसे ऑपरेशन के लिए इंदौर ले गए और बच्चे को लेकर संजय चौक स्थित अपने घर पर आ गए. इंदौर में बुधवार को ऑपरेशन होना था सभी जांच के बाद कोविड की भी जांच की गई. ऑपरेशन के एक घंटे पहले महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद महिला को सिनर्जी हास्पिटल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया. नगर में पॉजिटिव की सूचना मिलते ही संजय चौक में हड़कम्प मच गया, जिस पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया और सभी आसपास के लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

रतलाम। जिले के आलोट में कोरोना संक्रमण का एक और मरीज मिलने से नगर में अब 20 कोरोना मरीज हो चुके हैं, जिनमें से लगभग 15 मरीज ठीक होकर घर आ गए हैं. वहीं बीती रात को संजय चौक में एक 32 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने पहुंचकर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाया और परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया.

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय प्रसूति महिला 24 जुलाई को प्रसव के लिए परिजन के साथ रतलाम के प्राइवेट अस्पताल गई थी. वहां 25 जुलाई को बच्चे का जन्म हुआ, डिलेवरी के बाद महिला के सिर में दर्द हो रहा था, इसलिए 27 जुलाई को महिला की जांच की गई तो खून के थक्के जमने की जानकारी मिली.

परिजन उसे ऑपरेशन के लिए इंदौर ले गए और बच्चे को लेकर संजय चौक स्थित अपने घर पर आ गए. इंदौर में बुधवार को ऑपरेशन होना था सभी जांच के बाद कोविड की भी जांच की गई. ऑपरेशन के एक घंटे पहले महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद महिला को सिनर्जी हास्पिटल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया. नगर में पॉजिटिव की सूचना मिलते ही संजय चौक में हड़कम्प मच गया, जिस पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया और सभी आसपास के लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.