रतलाम। जिले में बीते 24 घंटों में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है. देर रात मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में आठ लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए गए हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है. बता दें, अनलॉक होते ही जिले में रोजोना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है.
ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है कोरोना
जिले में शहरी इलाकों के साथ- साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पॉजिटिव पाए गए आठ मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 49 हो गई है.
बीती रात जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वे गौशाला रोड, लक्कड़पीठा के साथ रिंगनोद, खरवा खुर्द, सरवाड़ गांव से सामने आए हैं. गौरतलब है कि, जिले में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 187 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं, प्रशासन को जिले के कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी, लेकिन रोजाना सामने आ रहे नए मरीजों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानीयां अब बढ़ गई हैं.