रतलाम। मेडिकल कॉलेज से एक बार फिर 5 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. कोरोना को हराने वाले इन मरीजों में 4 रतलाम और 1 मरीज जावरा से है. जिले में कोरोना से संक्रमित 158 मरीजों में से अब तक कुल 136 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में 21 संक्रमितों का इलाज जारी है. डिस्चार्ज हुए इन लोगों को 14 दिनों तक अपने घरों में ही आइसोलेट रहना होगा. जहां डॉक्टरों की टीम इनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करती रहेगी.
![5 patients returned home after recovering](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7854552_1019_7854552_1593635613074.png)
रतलाम जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 158 मामले सामने आ चुके हैं. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. आज दोपहर भी 5 मरीजों को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई है. जिससे रतलाम जिले का रिकवरी रेट 70% से अधिक हो गया है. इस मौके पर डिस्चार्ज हुए लोगों को एडीएम जमुना भिड़े और एएसपी की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज से विदाई दी गई है. ठीक होकर घर लौट रहे मरीजों ने यहां मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ की और लोगों से बीमारी नहीं छुपाने की अपील भी की है.
बहरहाल जिले में अब तक सामने आए 158 मरीज में से 136 मरीज अब स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ठीक होकर घर लौटे इन मरीजों ने यहां मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जमकर प्रशंसा की है. वही घर लौटने की खुशी भी इनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी.