रतलाम। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब एक हजार के पार पहुंच चुका है. बीते दो दिनों में 84 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के भी मरीज शामिल हैं.
बुधवार देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से आई रिपोर्ट में 41 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 1040 पहुंच गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 200 हो गई है.
रतलाम में बीते 48 घंटों में 84 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. फिलहाल पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट, एक दिन में सबसे ज्यादा 284 नए मरीज आए सामने
बता दें, जिले में अगस्त के महीने में 300 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई थी. वहीं सितंबर के महीने में दो दिनो में ही 84 मरीज सामने आ गए हैं, जिनमें शहरी रहवासियों के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल हैं.
देर रात आई रिपोर्ट में रतलाम शहर के जवाहर नगर, लक्ष्मी नगर, लक्कड़पीठा, सेठजी का बाजार, विद्या विहार नगर सहित शिवगढ़ और धराड़ जैसे ग्रामीण इलाकों से कुल 41 मरीज सामने आए हैं, जिससे अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1040 हो गई है.