रतलाम। घांस बाजार क्षेत्र में रविवार रात हुई चाक़ूबाजी में पुलिस के हाथ सीसीटीवी वीडियो लगा है. फुटेज में दिख रहा है गाड़ी टकराने की बात पर हर्ष कटारिया की चार युवकों से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद हर्ष और युवकों के बीच लात- घूसे भी चले और देखते ही देखते एक बदमाश ने हर्ष के पेट में चाकू मार दिया. चाकू लगने से घायल हर्ष मौके से जान बचाकर भागा.
मामूली विवाद में चार युवकों ने कार सवार को मारा चाकू, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - chakubaji
रविवार रात किसी बात को लेकर हर्ष नामक युवक का चार युवकों से विवाद हो गया था. बदमाशों ने हर्ष कटारिया को चाकू मारकर घायल कर दिया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोमवार को पुलिस के हाथ लगा है.
मामूली विवाद में चार युवकों ने कार सवार को मारा चाकू
रतलाम। घांस बाजार क्षेत्र में रविवार रात हुई चाक़ूबाजी में पुलिस के हाथ सीसीटीवी वीडियो लगा है. फुटेज में दिख रहा है गाड़ी टकराने की बात पर हर्ष कटारिया की चार युवकों से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद हर्ष और युवकों के बीच लात- घूसे भी चले और देखते ही देखते एक बदमाश ने हर्ष के पेट में चाकू मार दिया. चाकू लगने से घायल हर्ष मौके से जान बचाकर भागा.
Intro: रतलाम में रविवार रात हुई चाक़ूबाजी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है | घांस बाजार क्षेत्र की यह पूरी घटना है | यहां गाड़ी अड़ने की बात पर चार युवको की हर्ष कटारिया नाम के युवक से कहासुनी हो गई थी | जिसके बाद कार से उतरे हर्ष और इन युवको के बीच लात- घूसे भी चले और देखते ही देखते एक बदमाश ने हर्ष के पेट में चाकू मार दिया था | चाकू लगने से घायल हर्ष मौके से जान बचाकर भागा | वही आसपास के लोगो ने घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को मामले की सूचना दी | तबियत बिगड़ने पर घायल हर्ष को इंदौर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया जहां उसका ईलाज जारी है |
Body:दरअसल हर्ष कटारिया रतलाम की नामी फर्म कटारिया ग्रुप के परिवार से है | जहां रविवार रात कारण ने की बात पर हर्ष का चार युवकों से विवाद हो गया था जिसमें युवाओं ने हर्ष कटारिया को चाकू मारकर घायल कर दिया था घटना का सीसीटीवी वीडियो आज सामने आया है .घटना के बाद क्षेत्र में मामूली तनाव भी फ़ैल गया था | Conclusion:वही पुलिस ने इस मामले में तीन युवको को हिरासत में लिया है एक की तलाश जारी है | माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है |
Body:दरअसल हर्ष कटारिया रतलाम की नामी फर्म कटारिया ग्रुप के परिवार से है | जहां रविवार रात कारण ने की बात पर हर्ष का चार युवकों से विवाद हो गया था जिसमें युवाओं ने हर्ष कटारिया को चाकू मारकर घायल कर दिया था घटना का सीसीटीवी वीडियो आज सामने आया है .घटना के बाद क्षेत्र में मामूली तनाव भी फ़ैल गया था | Conclusion:वही पुलिस ने इस मामले में तीन युवको को हिरासत में लिया है एक की तलाश जारी है | माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है |