राजगढ़। जिले में भी लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो गई है. वहीं ब्यावरा शहर की रहने वाली एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट पर है.
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या जहां प्रदेश और देश में लगातार बढ़ रही है. वहीं अब राजगढ़ जिला भी इससे अछूता नहीं है. यहां पर भी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, जहां दो दिन पहले एक डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में अचानक से कोरोना मरीजों में वृद्धि देखी गई है. वहीं उनके बाद बूढ़ा में चार अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में एक 58 वर्षीय महिला कोरोना वायरस पाई गई है. बताया जा रहा है कि ये महिला ब्यावरा शहर के सुठालिया रोड पर स्थित खटीक मोहल्ले में रहती थी और तीन दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल ब्यावरा में भर्ती थी, जहां से महिला को राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वहीं तबीयत बिगड़ता देख वहां के डॉक्टरों ने उसे भोपाल हमीदिया रेफर कर दिया गया था. जहां महिला की कोरोना जांच करने पर महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद महिला का इलाज भोपाल में जारी है.
इससे पहले भी ब्यावरा के नजदीक ही गुना रोड पर स्थित टोल नाके पर एक कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था. जो मरीज कई बार ब्यावरा के कई स्थानों पर गया था, जिसके बाद ब्यावरा में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया था. वहीं एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है और महिला के निवास स्थान के आसपास के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही सुठालिया रोड को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.