राजगढ़। जिले में एक बार फिर वेयरहाउस की लापरवाही सामने आई है. जहां खुले आसमान में रखा गेहूं बरसात में गीला होता नजर आया. बारिश में भीग रहे गेहूं पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
राजगढ़ मुख्यालय के पास ही सुंदरपुरा गांव में किसानों की मेहनत और सरकार द्वारा खरीदे गए गेहूं रखे हुए हैं. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. जहां कुछ दिन पहले बरसात में गेहूं भीग जाने के कारण गेहूं अंकुरित होने लगे थे. वहीं कुछ गेहूं में कीड़े और सड़न पड़ने लगी थी.
बारिश का मौसम है, ऐसे में किसानों की मेहनत को बिना किसी इंतजाम के खुले आसमान के नीचे रखा है. बारिश के चलते 15 हजार मैट्रिक टन गेहूं बारिश में भीग रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. वहीं इस मामले में एसडीएम श्रुति अग्रवाल का कहना है कि वेयर हाउस इंचार्ज को निर्देशित किया है कि गेहूं का स्टोरेज बारिश में नहीं भीगना चाहिए. वहीं पिछले दिनों भी चेतावनी दी गई थी, अगर ऐसी गलती दोबारा होती है तो नियम अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी.