राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में दो दिनों से तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते किसानों के खेत में रखी फसल पर बारिश ने कहर बरपाया है. इन दिनों प्रदेश में गेहूं खरीदी का काम चल रहा है, इस बारिश के कारण गेहूं उपार्जन केंद्रों में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है.
तेज आंधी और बारिश से सरकारी सोसायटियों में लगा त्रिपाल उड़ गया है, वहीं नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी के अंदर पानी घुस गया है. जिसके चलते हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है. जिले के अन्य कई उपार्जन केंद्रों का भी यही हाल है. इस परिस्थिति में प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और तत्काल गेहूं को परिवहन कर गोदामों में शिफ्ट किया जाना चाहिए.
वहीं गर्मी के मौसम में हुए बारिश से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन तेज आंधी के चलते कई इलाकों की बिजली चली जाती है. जिससे लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.