ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों से भरा वाहन पलटा, 12 मजदूर घायल - Agra-Mumbai National Highway

कोरोना वायरस के चलते पलायन कर रहे मजदूर लगातार हादसे के शिकार हो रहे हैं, मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे से यूपी के सुल्तानपुर जा रहा मजदूरों से भरा वाहन राजगढ़ में अनियंत्रित होकर पलट गया.

road accident
मजदूरों से भरा वाहन पलटा
author img

By

Published : May 19, 2020, 6:10 PM IST

राजगढ़। कोरोना वायरस की रफ्तार रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसका सबसे ज्यादा असर प्रवासी मजदूरों पर पड़ रहा है, फैक्ट्रियां बंद होने से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. जिसके चलते मजदूर लगातार महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से पलायन कर रहे हैं. पलायन कर रहे मजदूर लगातार हादसे का शिकार भी हो रहे हैं. मंगलवार को प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा वाहन करनवास के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं.

मजदूरों से भरा वाहन आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर आगरा की तरफ जा रहा था, तभी करनवास के पास पुणे से यूपी के सुल्तानपुर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में महिला और बच्चों सहित कुल 25 लोग सवार थे, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ब्यावरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं पांच लोगों के गंभीर होने के चलते भोपाल रेफर किया गया है, आए दिन मजदूर हादसे का शिकार हो रहे हैं. लॉकडाउन के चलते हजारों किलोमीटर पैदल चलकर या किसी वाहन से आने वाले प्रवासी मजदूर हादसों के कारण अपनी जान से हाथ धो रहे हैं.

राजगढ़। कोरोना वायरस की रफ्तार रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसका सबसे ज्यादा असर प्रवासी मजदूरों पर पड़ रहा है, फैक्ट्रियां बंद होने से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. जिसके चलते मजदूर लगातार महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से पलायन कर रहे हैं. पलायन कर रहे मजदूर लगातार हादसे का शिकार भी हो रहे हैं. मंगलवार को प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा वाहन करनवास के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं.

मजदूरों से भरा वाहन आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर आगरा की तरफ जा रहा था, तभी करनवास के पास पुणे से यूपी के सुल्तानपुर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में महिला और बच्चों सहित कुल 25 लोग सवार थे, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ब्यावरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं पांच लोगों के गंभीर होने के चलते भोपाल रेफर किया गया है, आए दिन मजदूर हादसे का शिकार हो रहे हैं. लॉकडाउन के चलते हजारों किलोमीटर पैदल चलकर या किसी वाहन से आने वाले प्रवासी मजदूर हादसों के कारण अपनी जान से हाथ धो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.