राजगढ़। राजगढ़ में कोरोना पॉजीटिवों की संख्या लगातार बढ़ रही है, बावजूद इसके जिले के लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. लोग लगातार बाजार में निकल रहे हैं और जगह-जगह भीड़ लगा रहे हैं. जिसको देखते हुए कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संदिग्धों की जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं.
जिला कलेक्टर ने अपने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी समस्त पुलिस अधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारीयों को निर्देशित किया है कि जिले में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क पहने दिखाई दिया तो उसके खिलाफ 100 रपए का चालान बनाया जाए.
वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ 500 का चालान और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले व्यक्ति के खिलाफ हजार रुपए का फाइन करते हुए दोबारा नियमों ना तोड़ने की समझाइश देने के निर्देश दिए गए हैं.
जिले में जहां सर्वाधिक मरीजों की संख्या लगातार ब्यावरा और राजगढ़ शहर में बढ़ रही है. इसी को देखते राजगढ़ और ब्यावरा के एसडीएम को व्हाट्सएप नंबर जारी कए हैं. लोगों को अपने आस-पास संदिग्ध कोई व्यक्ति दिखाई दे या फिर संक्रमित क्षेत्र से निकल कर घूमता मिले तो उसकी जानकारी जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर दी जाए. जाकारी देने वाले को गोपनीय रखा जाएगा.
राजगढ़ :- 9425143767
ब्यावरा :- 9009448500