ETV Bharat / state

उमा भारती ने गांधी परिवार को बताया साइबेरियन पक्षी, तो वहीं कमलनाथ पर भी कसा तंज - ,भोपाल

राजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा करने पहुंचीं उमा भारती ने गांधी परिवार को साइबेरियन पक्षी बताया है. वहीं उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे भी पढ़े.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 1, 2019, 2:58 PM IST

राजगढ़। लोकसभा चुनाव में बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सीएम कमलनाथ की तुलना मिस्टर इंडिया से की है, वहीं उन्होंने गांधी परिवार को साइबेरिया का पक्षी बताया है.


उमा भारती ने कहा कि बीजेपी वालों के लिए गांधी का मतलब महात्मा गांधी है, लेकिन कांग्रेस के लिए गांधी का मतलब राहुल, प्रियंका, मिराया, सोनिया और रेहान गांधी हैं. वहीं उन्होंने कमलनाथ की तुलना मिस्टर इंडिया से की. साथ ही कहा कि उन्होंने इस सरकार में जन्म तो ले लिया है, लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं कि ज्यादा दिन तक सांस नहीं चलेगी.

उमा भारती ने कांग्रेस पर कसा तंज


केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि पंडित पत्र बांचकर कह रहे हैं कि कमलनाथ सरकार की अकाल मौत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भोपाल सीट से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाकर बता दिया कि ताकत कमजोर हो गई है. वहीं उमा भारती ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमें हिंदुस्तानी होने का गर्व दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम किया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती राजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा को संबोधित करने सुठालिया पहुंची थीं.

राजगढ़। लोकसभा चुनाव में बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सीएम कमलनाथ की तुलना मिस्टर इंडिया से की है, वहीं उन्होंने गांधी परिवार को साइबेरिया का पक्षी बताया है.


उमा भारती ने कहा कि बीजेपी वालों के लिए गांधी का मतलब महात्मा गांधी है, लेकिन कांग्रेस के लिए गांधी का मतलब राहुल, प्रियंका, मिराया, सोनिया और रेहान गांधी हैं. वहीं उन्होंने कमलनाथ की तुलना मिस्टर इंडिया से की. साथ ही कहा कि उन्होंने इस सरकार में जन्म तो ले लिया है, लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं कि ज्यादा दिन तक सांस नहीं चलेगी.

उमा भारती ने कांग्रेस पर कसा तंज


केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि पंडित पत्र बांचकर कह रहे हैं कि कमलनाथ सरकार की अकाल मौत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भोपाल सीट से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाकर बता दिया कि ताकत कमजोर हो गई है. वहीं उमा भारती ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमें हिंदुस्तानी होने का गर्व दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम किया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती राजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा को संबोधित करने सुठालिया पहुंची थीं.

Intro:
उमा भारती ने मंच से पड़ा पाणीग्रहण संस्कार का मंत्र
मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गुरू ध्वाजा, मंगलम पुंडरी काक्श तनों हरी

कांग्रेस के लिए गांधी का मतलब राहूल गांधी, प्रियंका गांधी, निहारा गांधी,सोनिया गांधी, रेहाना गांधी ये उनके गांधी ये
गांधी परिवार को बताया साईबेरिया के पक्षी

Body:आइडिया
उमा भारती ने मंच से पड़ा पाणीग्रहण संस्कार का मंत्र
मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गुरू ध्वाजा, मंगलम पुंडरी काक्श तनों हरी

कांग्रेस के लिए गांधी का मतलब राहूल गांधी, प्रियंका गांधी, निहारा गांधी,सोनिया गांधी, रेहाना गांधी ये उनके गांधी ये
गांधी परिवार को बताया साईबेरिया के पक्षी

दिग्विजय ने घोषणा की थी मैं हारा था सन्यास ले लूंगा मैं क्या घोषणा करूं मेरे मुझे तो है नहीं जो मुड़वा लूंगी

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मिस्टर इंडिया से की कमलनाथ की तुलना
कहा मिस्टर इंडिया वो दिखते नहीं थे थे जरूर लेकिन दिखते नहीं थे मिस्टर इंडिया
कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा
डॉक्टर कह रहे है कब तक सांस चलेगी पंडित जी पत्र बांचकर कह रहे थे आकाल मृत्यु जरूर है
मुस्लमान को पाकिस्तान मुस्लमान के बगल में खतरा हो सकता है। लेकिन मुस्लमान को हिंदूस्तान में हिंदू पड़ोसी के बगल में खतरा नहीं
मोदी ने हमें हिंदूस्तानी होने का गर्व दिया, भष्ट्राचार मुक्त शासन दिया
4 घंटे केबिनेट बैठक में बैठ कर खाते है सूखी मुंगफली और चना
मोदी जी अगली बार मंत्रियों के बंगले भी बंद करेंगे, इक्कठे प्लेट बनाकर देगें एक में ऑफिस और एक मैं खूद मंत्री रहेंगे
मोदी ने अपने आपको प्रधान सेवक बताया उन्होनें अपनी जात नहीं बताई लेकिन मायावती ने उनकी जात बताई जब वो मुलायम सिंह जी के साथ बैठी थी
भारत में लाखों साल पहले भी चोटी थी आज भी चोटी है जनेऊ है, आज भी तिलक, आज भी मांग में सिंदूर
इस देश में धर्म तंत्र बचा है तो उन महिलाओं में बचा जिनकी मांग में सिंदूर और उन लोगों के कारण बचा जो जनेऊ धारण किए हुए है
गांधी का मतलब महात्मा गांधी भाजपा वालों और मोदी जी के लिए है कांग्रेस के लिए नहीं
कांग्रेस के लिए गांधी का मतलब राहूल गांधी, प्रियंका गांधी, निहारा गांधी,सोनिया गांधी, रेहाना गांधी ये उनके गांधी ये
कांग्रेस को बताया साईबेरिया के पक्षी
आइडिया एमपी राजगढ़
केंद्रीय मंत्री उमा भारती मंगलवार को राजगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याक्षी रोडमल नागर के पक्ष में सभा को संबोधित करने जिले के सुठालिया में पहुंची यहां उन्होनें मुख्यमंत्री कमल नाथ पर निशाना साधते कहा कि ये जो मुख्यमंत्री है वो एक हिंदी फिल्म आई थी मिस्टर इंडिया वो दिखते नहीं थे थे जरूर लेकिन दिखते नहीं थे मिस्टर इंडिया इस सरकार ने जन्म तो ले लिया लेकिन डॉक्टर कह रहे है कब तक सांस चलेगी पंडित जी पत्र बांचकर कह रहे थे आकाल मृत्यु जरूर है इस बालक की इस लिए एक अजीब से उद्भीनता है। उन्होनें दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के हमारे जो पूर्व मुख्यमंत्री रहे दादा भाई राघोगढ़ से विधायक रहे और अब भोपाल से चुनाव लड़ रहे उन्होनें अपने चुनाव के लिए जैसे जैसे लोगों को बुलाया उससे साबित हो गया कि इनकी ताकत क्या बची। इनसे कांग्रेस की ताकत कमजोर हो गई।Conclusion:


उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस ने देश को धर्म के नाम पर बांट दिया
बहुत अपमान झेला हमनें हमने एक हजार साल ये समझा कि हम किसी काम के लोग नहीं है ये देश किसी काम का नहीं है। इस देश में रहने वाले लोग किसी काम के नहीं है ज्यादा अच्छा विदेशी लोग होते हम लोग सेक्लूर लाेग नहीं है। हमार देश सेक्यूलर नहीं है। हमनें सेक्यूलरजीम का पाठ पढ़ाया गया जबकि पाकिस्तान ने अपने आप की इस्लामिक स्टेट घोषित किया। अाजादी के बाद हमने अपने आप को सेक्यूलर क्यो घोिषत किया क्योंकि यहां हिंदू बहुसंख्यक है। हिंदू अगर बहुसंख्यक है तो वो अपने आप में सेक्यूलर होता है क्योकिं वो सर्वधर्म संभाव को मानता है वो ये मानता है कि सिया राम ने सब जग जानी करोओं प्रणाम जो जुग पाणी इस उदाहरण देखों पाकिस्तान बना और धर्म के नाम पर दो टूकड़े हुए किसने किए मोदी जी तो तब पैदा ही नहीं हुए थे किसने किया कांग्रेस ने किया धर्म के नाम पर देश को बांट दिया। अब पाकिस्तान का क्या पाकिस्तान ने घोषित कर दिया कि हम इस्लामिक स्टेट रहेंगे। भारत ने घोषित किया कि हम सेक्यूलर स्टेट रहेंगे जो पाकिस्तान बना था उस पाकिस्तान में मुस्लमानों के अलावा जो बाकी देश में मुस्लमान रहते थे। वो ढाई परसेंट गए है खाली पाकिस्तान में बाकी यहीं रह गए है। 97 प्रतिशत जो मुस्लमान समाज यहीं रहे गया। क्यों रह गया। क्या कांग्रेस के भरोसे मे ंरहे गया। जी नहीं वो यहां के बहुसंख्यक हिंदू के भरोसे में रह गया। उसका लगा में मुझे पाकिस्तान में मुस्लमान के बगल में खतरा हो सकता है। लेकिन हिंदूस्तान में हिंदू पड़ोसी के बगल में खतरा नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.