राजगढ़। लोकसभा चुनाव में बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सीएम कमलनाथ की तुलना मिस्टर इंडिया से की है, वहीं उन्होंने गांधी परिवार को साइबेरिया का पक्षी बताया है.
उमा भारती ने कहा कि बीजेपी वालों के लिए गांधी का मतलब महात्मा गांधी है, लेकिन कांग्रेस के लिए गांधी का मतलब राहुल, प्रियंका, मिराया, सोनिया और रेहान गांधी हैं. वहीं उन्होंने कमलनाथ की तुलना मिस्टर इंडिया से की. साथ ही कहा कि उन्होंने इस सरकार में जन्म तो ले लिया है, लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं कि ज्यादा दिन तक सांस नहीं चलेगी.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि पंडित पत्र बांचकर कह रहे हैं कि कमलनाथ सरकार की अकाल मौत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भोपाल सीट से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाकर बता दिया कि ताकत कमजोर हो गई है. वहीं उमा भारती ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमें हिंदुस्तानी होने का गर्व दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम किया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती राजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा को संबोधित करने सुठालिया पहुंची थीं.