राजगढ़। जिलेभर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. दो नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया हैं, जिसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. वहीं एक व्यक्ति इस बीमारी से पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गया है.
कोरोना से एक की हुई मौत
जिले में जहां लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है, तो वहीं दिन प्रतिदिन नए मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. नए-नए स्थानों में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. आज एक बार फिर दो जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जहां पचोर में एक नया कोरोना मरीज पाया गया है, वहीं सारंगपुर में एक दिन पहले ही युवक कोरोना संक्रमित हो गया, जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया. अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. वहीं संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 39 से बढ़कर 41 हो चुका है.
संक्रमित मरीज हुआ स्वस्थ
जिले में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गया है. ब्यावरा शहर के रहने वाले व्यक्ति को इलाज के बाद जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है.