ETV Bharat / state

राजगढ़: पुलिस के शिकंजे में शराब तस्कर, 555 पेटी अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ के ब्यावरा देहात थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 555 पेटी अवैध शराब जब्त की है,

Police takes major action on transport of illegal liquor, 2 accused including 555 cases of illicit liquor arrested
अवैध शराब के परिवहन को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ,555 पेटी अवैध शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:01 PM IST

राजगढ़। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही, चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्यावरा देहात थाने की पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है, ताकि अवैध रूप से शराब की तस्करी न हो सके.

उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक से अवैध शराब की एक खेप लेकर बीनागंज तरफ से आ रहा है. वहीं अवैध शराब को छुपाकर अन्य समान के साथ कहीं और सप्लाई करने की योजना है, जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर अस्पताल तिराहा एबी रोड के पास हाइवे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रक को पुलिस ने रोका और तलाशी ली, तलाशी के दौरान ट्रक से अवैध शराब की खेप मिली,पकड़े गए ट्रक ड्राइवर किशन जाट और क्लीनर सुधीर वाल्मीकि हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं,

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक की चेकिंग की तो खाकी डिब्बों में अंग्रेजी और देसी शराब मिली. वहीं पूरे ट्रक को खाली करने पर 555 खाकी कार्टूनों में देसी शराब की 475 पेटी और अंग्रेजी शराब की 40-40 पेटी बरामद की गई. कुल मिलाकर आरोपियों के कब्जे से 4966 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, ब्यावरा पुलिस ने दो आरोपियों सहित 53 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की. और दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

राजगढ़। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही, चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्यावरा देहात थाने की पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है, ताकि अवैध रूप से शराब की तस्करी न हो सके.

उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक से अवैध शराब की एक खेप लेकर बीनागंज तरफ से आ रहा है. वहीं अवैध शराब को छुपाकर अन्य समान के साथ कहीं और सप्लाई करने की योजना है, जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर अस्पताल तिराहा एबी रोड के पास हाइवे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रक को पुलिस ने रोका और तलाशी ली, तलाशी के दौरान ट्रक से अवैध शराब की खेप मिली,पकड़े गए ट्रक ड्राइवर किशन जाट और क्लीनर सुधीर वाल्मीकि हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं,

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक की चेकिंग की तो खाकी डिब्बों में अंग्रेजी और देसी शराब मिली. वहीं पूरे ट्रक को खाली करने पर 555 खाकी कार्टूनों में देसी शराब की 475 पेटी और अंग्रेजी शराब की 40-40 पेटी बरामद की गई. कुल मिलाकर आरोपियों के कब्जे से 4966 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, ब्यावरा पुलिस ने दो आरोपियों सहित 53 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की. और दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.