राजगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा यथावत राजगढ़ में रही रहेंगे. बीते दिन उनका तबादला सागर कर दिया गया था, लेकिन देर रात एक नई सूची जारी की गई है, जिसमें उन्हें फिलहाल राजगढ़ में ही रखा गया है. वे यथावत अपना पदभार संभालेंगे.
विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार इस समय लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रही है और कई अधिकारियों के तबादले देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस दौरान कल पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का स्थानांतरण 10वीं वाहिनी, सागर में कर दिया गया था. आईपीएस अधिकारी विकास कुमार सहवाल को जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था, लेकिन देर रात जो सूची जारी की गई है उसके मुताबिक प्रदीप शर्मा राजगढ़ के ही एसपी रहेंगे. नई सूची में चार आईपीएस अधिकारियों को इधर-से उधर किया गया है, जबकि जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है और उनको फिर से यहां का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
आदेश में लिखा है कि प्रदीप शर्मा का विभागीय आदेश 22 जून द्वारा 10वीं वाहिनी सागर के पद पर किए गए पदस्थापन को निरस्त करते हुए उनको यथावत जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया जाता है. वहीं विकास कुमार सहवाल की जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर की गई पदस्थापना निरस्त करते हुए उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद पर पदस्थ किया जाता है.