राजगढ़। खिलचीपुर से धामनिया गांव के लिए जा रहा एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ये घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्राली सरिए भरकर गांव जा रहा था. जिससे लॉकडाउन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस घटना के बाद सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि आखिर लॉक डाउन के समय खिलचीपुर में सरिया ग्रामीणों को कैसे उपलब्ध हुई. जब लॉक डाउन में जरूरत की सामग्री के अलावा सभी प्रकार की दुकानें बंद रखने के निर्देश थे तो सरिया कैसे बेचा गया. वहीे इस मामले में पुलिस ने दुकान संचालक मुकेश दांगी और कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने दुकान खोले बगैर ही बाहर जो सरिया रखा हुआ था, उसका विक्रय किया है.
ये भी पढ़ें-मुरैना में कोरोना का कहर, एक ही परिवार के 12 सदस्य हुए संक्रमित
अस्पताल में लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं
घटना के बाद खिलचीपुर अस्पताल में ग्रामीणों सहित स्थानीय लोगों की भी़ड जमा हो गई, जहां पर शारीरिक दूरी का भी ख्याल प्रबंधन ने नहीं रखा. इसके अलावा में अस्पताल में किसी ने भी ग्रामीणों को समझाइश नहीं दी.