ETV Bharat / state

सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे में दो लोगों की मौत, दो गंभीर - road accident

राजगढ़ में सरिया से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

tractor-trolley overturned in rajgarh
अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 11:29 AM IST

राजगढ़। खिलचीपुर से धामनिया गांव के लिए जा रहा एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ये घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्राली सरिए भरकर गांव जा रहा था. जिससे लॉकडाउन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह धामनिया गांव का ट्रैक्टर खिलचीपुर से सरिया भरकर गांव के लिए जा रहा था. तब ही दौलाज गांव से करीब दो किलोमीटर आगे जाकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने की वजह से भारतसिंह उम्र 30 साल और रोजगार सहायक कमलसिंह उम्र 40 साल की मौके पर ही माैत हो गई. वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार दो लोग सुल्तानसिंह और मांगीलाल बुरी तरह सेे घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत खिलचीपुर अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर अवस्था में दोनों घायलों को राजस्थान के झालावाड़ के लिए रेफर किया गया.लॉकडाउन पर खड़े हुए सवाल, दो पर हुई FIR

इस घटना के बाद सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि आखिर लॉक डाउन के समय खिलचीपुर में सरिया ग्रामीणों को कैसे उपलब्ध हुई. जब लॉक डाउन में जरूरत की सामग्री के अलावा सभी प्रकार की दुकानें बंद रखने के निर्देश थे तो सरिया कैसे बेचा गया. वहीे इस मामले में पुलिस ने दुकान संचालक मुकेश दांगी और कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने दुकान खोले बगैर ही बाहर जो सरिया रखा हुआ था, उसका विक्रय किया है.

ये भी पढ़ें-मुरैना में कोरोना का कहर, एक ही परिवार के 12 सदस्य हुए संक्रमित


अस्पताल में लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं
घटना के बाद खिलचीपुर अस्पताल में ग्रामीणों सहित स्थानीय लोगों की भी़ड जमा हो गई, जहां पर शारीरिक दूरी का भी ख्याल प्रबंधन ने नहीं रखा. इसके अलावा में अस्पताल में किसी ने भी ग्रामीणों को समझाइश नहीं दी.

राजगढ़। खिलचीपुर से धामनिया गांव के लिए जा रहा एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ये घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्राली सरिए भरकर गांव जा रहा था. जिससे लॉकडाउन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह धामनिया गांव का ट्रैक्टर खिलचीपुर से सरिया भरकर गांव के लिए जा रहा था. तब ही दौलाज गांव से करीब दो किलोमीटर आगे जाकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने की वजह से भारतसिंह उम्र 30 साल और रोजगार सहायक कमलसिंह उम्र 40 साल की मौके पर ही माैत हो गई. वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार दो लोग सुल्तानसिंह और मांगीलाल बुरी तरह सेे घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत खिलचीपुर अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर अवस्था में दोनों घायलों को राजस्थान के झालावाड़ के लिए रेफर किया गया.लॉकडाउन पर खड़े हुए सवाल, दो पर हुई FIR

इस घटना के बाद सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि आखिर लॉक डाउन के समय खिलचीपुर में सरिया ग्रामीणों को कैसे उपलब्ध हुई. जब लॉक डाउन में जरूरत की सामग्री के अलावा सभी प्रकार की दुकानें बंद रखने के निर्देश थे तो सरिया कैसे बेचा गया. वहीे इस मामले में पुलिस ने दुकान संचालक मुकेश दांगी और कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने दुकान खोले बगैर ही बाहर जो सरिया रखा हुआ था, उसका विक्रय किया है.

ये भी पढ़ें-मुरैना में कोरोना का कहर, एक ही परिवार के 12 सदस्य हुए संक्रमित


अस्पताल में लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं
घटना के बाद खिलचीपुर अस्पताल में ग्रामीणों सहित स्थानीय लोगों की भी़ड जमा हो गई, जहां पर शारीरिक दूरी का भी ख्याल प्रबंधन ने नहीं रखा. इसके अलावा में अस्पताल में किसी ने भी ग्रामीणों को समझाइश नहीं दी.

Last Updated : Apr 4, 2020, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.