ETV Bharat / state

15 हजार किलोमीटर लंबी साइकिल मैराथन पर निकले तीन युवक, दे रहे नो पॉल्यूशन का संदेश - 15 हजार की लंबी साइकिल मैराथन

उत्तराखंड के तीन युवक एक लंबी साइकिल मैराथन करते हुए प्रदेश के राजगढ़ पहुंचे. तीनों युवक स्वच्छता अभियान के तहत नो पॉल्यूशन का संदेश देते हुए 28 राज्यों और 2 यूनियन टेरिटरी से होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

उत्तराखंड के तीन युवक कर रहे लंबी साइकिल मैराथन
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 1:22 PM IST

राजगढ़। उत्तराखंड के तीन युवक सागर देवराडी, पंकज बिष्ट, ऋषभ जोशी साइकिल से एक लंबी मैराथन करते हुए राजगढ़ पहुंचे. जहां युवाओं को आगे की यात्रा के लिए एसपी प्रदीप शर्मा और विधायक बापू सिंह तंवर ने रवाना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी. तीनों युवक मैराथन के माध्यम से स्वच्छता अभियान के तहत नो पॉल्यूशन का संदेश दे रहे है. 28 राज्यों और 2 यूनियन टेरिटरी से होकर तीनों अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

उत्तराखंड के तीन युवक कर रहे लंबी साइकिल मैराथन


वहीं उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल से साइकिल की एक लंबी यात्रा शुरू की है, जिसमें वो15 हजार किलोमीटर की एक लंबी यात्रा तय करेंगे. साथ ही वो एक संदेश 'save earth, free from pollution' को लेकर चल रहे हैं. जिसमें उनका पूरा मकसद है कि इंडिया में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग हो और इंडिया पॉल्यूशन से मुक्त रहें.


आगे उन्होंने बताया कि जब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एशिया में अप्लाई किया था, जब से अनुमति प्राप्त हुई, तब यह यात्रा शुरू की गई. ये यात्रा इंडिया और एशिया में पहली बार होने जा रही है. इस यात्रा के दौरान डिसाइड किया गया था कि नैनीताल से लेकर भारत के समस्त 28 राज्यों में यात्रा कि जाएगी. 28 राज्यों के साथ 2 केंद्र शासित प्रदेशों से भी ये यात्रा गुजरेगी. अभी तक उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान राज्य में इस यात्रा के दौरान निकल चुके हैं. इस यात्रा के दौरान अभी तक सभी लोगों से काफी मदद मिली है. राजगढ़ जिले में भी प्रशासन ने काफी मदद कि है.

राजगढ़। उत्तराखंड के तीन युवक सागर देवराडी, पंकज बिष्ट, ऋषभ जोशी साइकिल से एक लंबी मैराथन करते हुए राजगढ़ पहुंचे. जहां युवाओं को आगे की यात्रा के लिए एसपी प्रदीप शर्मा और विधायक बापू सिंह तंवर ने रवाना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी. तीनों युवक मैराथन के माध्यम से स्वच्छता अभियान के तहत नो पॉल्यूशन का संदेश दे रहे है. 28 राज्यों और 2 यूनियन टेरिटरी से होकर तीनों अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

उत्तराखंड के तीन युवक कर रहे लंबी साइकिल मैराथन


वहीं उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल से साइकिल की एक लंबी यात्रा शुरू की है, जिसमें वो15 हजार किलोमीटर की एक लंबी यात्रा तय करेंगे. साथ ही वो एक संदेश 'save earth, free from pollution' को लेकर चल रहे हैं. जिसमें उनका पूरा मकसद है कि इंडिया में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग हो और इंडिया पॉल्यूशन से मुक्त रहें.


आगे उन्होंने बताया कि जब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एशिया में अप्लाई किया था, जब से अनुमति प्राप्त हुई, तब यह यात्रा शुरू की गई. ये यात्रा इंडिया और एशिया में पहली बार होने जा रही है. इस यात्रा के दौरान डिसाइड किया गया था कि नैनीताल से लेकर भारत के समस्त 28 राज्यों में यात्रा कि जाएगी. 28 राज्यों के साथ 2 केंद्र शासित प्रदेशों से भी ये यात्रा गुजरेगी. अभी तक उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान राज्य में इस यात्रा के दौरान निकल चुके हैं. इस यात्रा के दौरान अभी तक सभी लोगों से काफी मदद मिली है. राजगढ़ जिले में भी प्रशासन ने काफी मदद कि है.

Intro:15000 की लंबी मैराथन साइकिलिंग पर निकले उत्तराखंड के तीन युवक आज पहुंचे मध्य प्रदेश में , सेव अर्थ फ्री फ्रॉम पॉल्यूशन के संदेश के साथ पूरे भारत के 28 राज्य और 2 यूनियन टेरिटरी का कर रहे हैं भ्रमण ,लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ऑफ इंडिया और एशिया के लिए कर रहे हैं प्रतिस्पर्धा


Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आज उत्तराखंड के तीन युवक साइकिल से एक लंबी मैराथन करते हुए कल राजगढ़ जिले में पहुंचे, वही उन युवाओं को आगे की यात्रा के लिए एसपी प्रदीप शर्मा और विधायक बापू सिंह तंवर ने रवाना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी और वही स्वच्छता अभियान के तहत नो पोलूशन के संदेश के साथ कर रहे हैं 15000 की एक लंबी दूरी को तय,इस के दौरान 28 राज्यों और 2 यूनियन टेरिटरी से होकर पूरी करेंगे अपनी यात्रा। उत्तराखंड के नैनीताल से सागर देवराडी, पंकज बिष्ट, ऋषभ जोशी कर रहे हैं यह साइकिल की यात्रा।

वहीं उन्होंने बताया कि हमने उत्तराखंड के नैनीताल से साइकिल की एक लंबी यात्रा शुरू की है जिसमें हम 15000 किलोमीटर की एक लंबी यात्रा तय करेंगे वही इसमें हम एक संदेश को लेकर चल रहे हैं " save earth free from pollution" जिसमें हमारा मकसद है कि इंडिया में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग हो और इंडिया पोलूशन से मुक्त रहें, वही जब हमने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एशिया में अप्लाई किया और वहां से जब हमको अनुमति प्राप्त हुई तब हमने यह यात्रा शुरू की , हमारी यह जो लंबी यात्रा है या इंडिया में और एशिया में पहली बार होने जा रही है वही इस यात्रा के दौरान हमने डिसाइड किया था कि नैनीताल से लेकर हम भारत के समस्त 28 राज्यों में यात्रा करेंगे और इन 28 राज्यों के साथ 2 केंद्र शासित प्रदेशों में भी हमारी यह यात्रा गुजरेगी, वहीं अभी तक हमने उत्तराखंड ,चंडीगढ़ ,दिल्ली, हरियाणा ,पंजाब और राजस्थान राज्य में हम इस यात्रा के दौरान निकल चुके हैं और कल हमने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में प्रवेश किया है।


Conclusion:अभी हम भारत के बाकी राज्यों में अपनी यात्रा पर निकलेंगे और कल भोपाल पहुंचेंगे , और वही सोनकच्छ ,धार से होते हुए गुजरात को निकल जाएंगे, वही इस यात्रा के दौरान अभी तक सभी लोगों ने हमारी मदद की है और सभी लोग काफी अच्छे से हमारे साथ व्यवहार कर रहे हैं वही राजगढ़ जिले में भी प्रशासन द्वारा हमारी काफी मदद किए गई है।


विसुअल

सागर देवराडी, पंकज बिष्ट, ऋषभ जोशी के साइक्लिंग करते हुए

बाइट

सागर देवराड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.